Photos : पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल द्वारा विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का किया गया पालन

विभाजन विभीषिका स्मरण दिवस दुर्गापुर स्टेशन पर भी मनाया गया और इस अवसर पर एक फोटो प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया था. जिसका उद्घाटन स्थानीय वरिष्ठ नागरिक द्वारा किया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2023 5:40 PM
an image

आसनसोल, राम कुमार : पश्चिम बंगाल के पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल द्वारा विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का पालन किया गया है. इस दिन 1947 में भारत के विभाजन के दौरान शहीदों को याद किया गया.

विभाजन विभीषिका स्मरण दिवस भारत में 14 अगस्त को मनाया जाने वाला एक वार्षिक राष्ट्रीय स्मृति दिवस है, यह पहली बार 2021 में मनाया गया था.

स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय हृदय कृष्ण चक्रवर्ती की पत्नी श्रीमती सती रानी चक्रवर्ती द्वारा मंडल के अधिकारियों की उपस्थिति में फोटो आर्ट गैलरी की प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया और उन्हें विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर एक स्मारक स्मृति चिह्न भेंट किया गया.

इसके बाद ‘मंडल सांस्कृतिक संगठन’ (डिविजनल कल्चरल एसोसिएशन) द्वारा देशभक्ति गीत और रेलवे स्कूलों के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. आसनसोल मंडल में आर्ट गैलरी को डिजिटली रूप से प्रदर्शित किया गया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version