Video : आसनसोल में बीबी कॉलेज के छात्र की डेंगू से हुई मौत

जिले में अब तक डेंगू के 16 मामले सामने आये हैं. यूटीएससी लैब में चार मरीजों और आसनसोल जिला अस्पताल के पैथोलॉजिकल लैब में 12 रोगियों में डेंगू की पुष्टि हुई है. देखा जायेगा कि डेंगू से हुई मौत के पीछे निगमकर्मियों की कोताही तो नहीं है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2023 3:58 PM
feature

आसनसोल, राम कुमार : आसनसोल नगर निगम के वार्ड 42 के रेंगनिया पाड़ा में एक युवक की डेंगू से मौत हो गयी. मृतक का नाम अविनाश साव (20) बताया गया है. वह दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती था. जिले के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमओएच) डॉ एमडी यूनुस ने कहा कि रेंगनिया पाड़ा के एक युवक की डेंगू से मौत की सूचना है. पता चला है कि अविनाश बीते पांच दिनों से बीमार था. तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उसे पहले आसनसोल जिला अस्पताल लाया गया था. फिर वहां से उसे दुर्गापुर के निजी अस्पताल में शिफ्ट किया गया. वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी. इसके साथ ही नगर निगम प्रशासन पर डेंगू को लेकर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं. डॉ यूनुस ने बताया कि जिले में अब तक डेंगू के 16 मामले सामने आये हैं. यूटीएससी लैब में चार मरीजों और आसनसोल जिला अस्पताल के पैथोलॉजिकल लैब में 12 रोगियों में डेंगू की पुष्टि हुई है. देखा जायेगा कि डेंगू से हुई मौत के पीछे निगमकर्मियों की कोताही तो नहीं है. मृत युवक बीबी कॉलेज का छात्र था. उधर, निगम के वार्ड सुपरवाइजर जे पाल ने बताया कि अविनाश चार दिनों से बीमार था. उसके घर में डेंगू के लार्वा मिले थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version