एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक विजेता जेवलिन थ्रोवर अन्नु रानी का ” घर ” में जोरदार स्वागत, घर तक पुष्प वर्षा

गांव का नाम रोशन करने पर क्षेत्र के लोग अन्नु रानी का स्वागत करने के लिए लोग बेताब दिखे. एक सड़क हादसे में अन्नु रानी के भाई घायल हो गए हैं. एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.बताया गया है कि अन्नु रानी ने सरधना थाने पहुंचकर हादसे में भाई के घायल होने की घटना की तहरीर दी है.

By अनुज शर्मा | October 7, 2023 6:18 PM
an image

मेरठ: एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक विजेता जेवलिन थ्रोवर खिलाड़ी अन्नु रानी शनिवार को मेरठ पहुंची तो प्रशंसकों ने जोरदार स्वागत किया.उनको फूलमालाओं से लाद दिया. उनके स्वागत के लिए ग्रामीणों ने सुबह से ही तैयारी शुरू कर दी थी. सुबह से ही घर पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ था. गांव का नाम रोशन करने पर क्षेत्र के लोग अन्नु रानी का स्वागत करने के लिए लोग बेताब दिखे. एक सड़क हादसे में अन्नु रानी के भाई घायल हो गए हैं. एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.बताया गया है कि अन्नु रानी ने सरधना थाने पहुंचकर हादसे में भाई के घायल होने की घटना की तहरीर दी है. अन्नू रानी के भाई जितेंद्र कुमार का उस समय हादसा हो गया जब वह सरधना जा रहे थे. एक्सीडेंट में गंभीर जितेंद्र को कैलाशी हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. वह आईसीयू में भर्ती हैं. बहादरपुर गांव के रहने वाले अमरपाल जो कि खेती करते हैं, उनकी बेटी अन्नु रानी ने चीन के हांगझोऊ में चल रहे एशियाई खेलों में भारत का नेतृत्व किया है. स्वर्ण पदक जीता है. इस सूचना के बाद से ही आसपास के लोगों लोग अन्नु रानी के स्वागत के लिए पलक पांवड़े बिछाए हुए हैं.


अन्नु रानी शनिवार को घर लौटी

अन्नु रानी शनिवार को घर लौटी हैं. अन्नु रानी के का कंकरखेड़ा बाइपास से ही स्वागत शुरू हो गया था. गांव पहुंचने तक फूलमाला, और तिलक , मुकट पहनाकर अभिनंदन किया गया. अन्नु के पिता अमरपाल का कहना है कि उन्हें बेटी के घर आने का बेसब्री से इंतजार था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version