Asian Games: लवलीना को पेरिस ओलंपिक का कोटा , प्रीति ने कांस्य जीता

एशियाई खेलों में 75 किलो महिला बॉक्सिंग सेमीफाइनल मुकाबले में भारत के तरफ से खेलने उतरी विश्व चैम्पियन लवलीना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबले में प्रवेश किया.

By Agency | October 3, 2023 3:40 PM
an image

हांगझोउ में खेले जा रहे एशियाई खेलों में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है. तीन अक्टूबर को खेले गए 75 किलो महिला बॉक्सिंग सेमीफाइनल मुकाबले में भारत के तरफ से खेलने उतरी विश्व चैम्पियन लवलीना बोरगोहेन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबले में प्रवेश किया. फाइनल मुकाबले में पहुंचे के साथ ही लवलीना बोरगोहेन ओलंपिक कोटा हासिल कर लिया जबकि युवा मुक्केबाज प्रीति पंवार को 54 किलो सेमीफाइनल मुकाबले में हारने के बाद कांस्य से संतोष करना पड़ा.

प्रीति चीनी खिलाड़ी के सामने जूझते नजर आई

तोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता लवलीना ने सेमीफाइनल में एशियाई चैम्पियनशिप रजत पदक विजेता थाईलैंड की बेसन मानिकोन को सर्वसम्मति से लिये गए फैसले में हराया . लंबे कद का पूरा फायदा उठाते हुए लवलीना ने शानदार मुक्के लगाये. पहले दौर में पिछड़ने के बाद उनकी प्रतिद्वंद्वी ने आखिरी तीन मिनट में वापसी की कोशिश की लेकिन कामयाबी नहीं मिली. दूसरी ओर ओलंपिक कोटा हासिल कर चुकी प्रीति को मौजूदा फ्लायवेट चैम्पियन चीन की चांग युआन ने 5-0 से हराया . पहले तीन मिनट में प्रीति ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए घूंसे बरसाये लेकिन बाद में लय कायम नहीं रख सकी. चीनी खिलाड़ी ने जबर्दस्त आक्रामकता दिखाते हुए उसे कोई मौका नहीं दिया . पहले दौर में पांच में से चार जज ने चीनी खिलाड़ी के पक्ष में फैसला दिया. दूसरे दौर में प्रीति ने उसका डिफेंस तोड़ने की कोशिश की. प्रीति को सिर के पीछे से मारने पर युआन को चेतावनी भी मिली . उसने आखिरी तीन मिनट में रक्षात्मक खेल दिखाते हुए जीत दर्ज की.


4 भारतीय मुक्केबाज जिन्होंने पेरिस ओलंपिक के लिए स्थान पक्का कर लिया है

  • निकहत ज़रीन (50 किग्रा)

  • प्रीति पवार (54 किग्रा)

  • परवीन हुडा (57 किग्रा)

  • लवलीना बोरगोहेन (75 किग्रा)

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version