KL Rahul-Athiya Shetty के प्री-वेडिंग फंक्शन आज से शुरू, मेहमान नहीं कर सकेंगे फोन का इस्तेमाल, जानें डिटेल्स

Athiya Shetty-KL Rahul Wedding: सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी की चर्चा इन-दिनों सुर्खियों में है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आज से प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो गए हैं. ये कपल 23 जनवरी को सात फेरे लेंगे.

By Ashish Lata | January 21, 2023 12:15 PM
an image

Athiya-KL Rahul Wedding: आथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी की खबरें इन-दिनों चर्चा में है. उनके फैंस कपल को मिस्टर एंड मिसेज के रूप में देखने के लिए सुपर एक्साइटेड हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अथिया और केएल राहुल सुनील शेट्टी के खंडाला फार्महाउस में शादी करने जा रहे हैं. आज से दोनों के प्री वेडिंग फंक्शन शुरू हो गए हैं. 23 जनवरी को दोनों हमेशा के लिए एक दूसरे के हो जाएंगे. शादी काफी प्राइवेट तरीके से होगी, जिसमें 100 मेहमान होंगे.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी में कुछ बॉलीवुड सेलेब्स के भी शामिल होने की उम्मीद है. सभी मेहमानों को शादी में कोई भी तस्वीर ना लेने के लिए कहा गया है. उनके फोन सिक्योरिटी गार्ड के पास जमा होंगे. बता दें कि ये रूल इन-दिनों हर बॉलीवुड की शादी में हो रहा है. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह और कैटरीना कैफ-विक्की कौशल ने भी अपनी शादी में ये सुनिश्चित किया कि उनकी शादी में कोई फोटो नहीं ली जाए और केवल फेरों के बाद, वह फैंस के लिए तसवीरें शेयर करेंगे.

कथित तौर पर, केएल राहुल और अथिया शेट्टी की डी-डे की तारीख 23 जनवरी है. हाल ही में, एक वीडियो में दिखाया गया है कि केएल राहुल के आवास को पहले से ही रोशनी से सजाया गया है. कई रिपोर्ट्स यह भी बताती हैं कि मई के महीने में आईपीएल शेड्यूल के बाद क्रिकेटरों के दोस्तों और बॉलीवुड सेलिब्रेटीज के लिए एक ग्रैंड पार्टी आयोजित की जाएगी. सोशल मीडिया पर अभी तक कपल की ओर से कुछ भी ऑफिशियल नहीं किया गया है.

अथिया और केएल राहुल की लवस्टोरी काफी फिल्मी है. दोनों तीन साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो ये कपल की पहली मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी. जिसके बाद दोस्ती हुई और धीरे-धीरे नजदीकियां बढ़ती चली गईं. केएल राहुल से अथिया शेट्टी एक अमेरिकन रैपर को डेट कर रही थी. उनसे ब्रेकअप के बाद क्रिकेटर की एंट्री हुई. दोनों ने कई एड कैम्पेंस में एक साथ काम किया है. दोनों फ्रेंच लक्जरी आईवियर के ब्रांड एंबेसडर भी हैं. एक वक्त था जब केएल राहुल को कमर में चोट लगी थी, जिसके इलाज के लिए वह जर्मनी गए थे, अथिया शेट्टी क्रिकेटर के साथ गई थीं, जहां उनकी सर्जरी हुई. केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने एक-दूसरे के साथ समय बिताना शुरू किया और हर गुजरते दिन के साथ करीब आते गए.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version