Athiya Shetty KL Rahul wedding: सामने आई शादी की पहली तस्वीर, एकदूजे का हाथ थामे लिए सात फेरे

शादी की तस्वीरें साझा करते हुए अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने कैप्शन में लिखा, "आपके प्रकाश में, मैं प्यार करना सीखता हूं... हमने उस घर में शादी की, जिसने हमें बहुत खुशी और शांति दी है. कृतज्ञता और प्यार से भरे दिल के साथ, हम इस एकजुटता की यात्रा पर आपका आशीर्वाद चाहते हैं.''

By Budhmani Minj | January 23, 2023 8:50 PM
an image

अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी की पहली तस्वीरें सामने आ गई हैं. सोमवार को सुनील शेट्टी के खंडाला फार्महाउस में यह जोड़ा शादी के बंधन में बंध गया. दूल्हा और दुल्हन ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरें साझा की है. दोनों के इंस्टा पोस्ट पर सेलेब्स जमकर प्यार बरसा रहे हैं और इस नयी पारी के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं.

शादी की तस्वीरें साझा करते हुए अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने कैप्शन में लिखा, “आपके प्रकाश में, मैं प्यार करना सीखता हूं… आज अपने सबसे प्रिय लोगों के साथ, हमने उस घर में शादी की, जिसने हमें बहुत खुशी और शांति दी है. कृतज्ञता और प्यार से भरे दिल के साथ, हम इस एकजुटता की यात्रा पर आपका आशीर्वाद चाहते हैं.” दोनों ने शादी की कई खूबसूरत तस्वीरें साझा की हैं.

इस खास दिन के लिए अथिया शेट्टी ने पिंक कलर का हैवी लहंगा और फुल स्लीव पिंक ब्लाउज चुना. उन्होंने मैचिंग चुनरी कैरी की थी और हैवी ज्वैलरी से अपने लुक को कंप्लीट किया. उनका लुक जानीमानी फैशन डिजायनर अनामिका खन्ना ने डिजायन किया है. एक्ट्रेस ने बालों को बन लुक दिया था. वहीं केएल राहुल क्रीम कलर की शेरवानी में दिखे. दोनों ने एकदूजे का हाथ थामकर सात फेरे लिये. दोनों की मुस्कुराहट बता रही है कि दोनों इस पल से कितने खुश हैं.

शादी के वेन्यू के बाहर मीडिया से बात करते हुए सुनील शेट्टी ने कहा, ‘खूबसूरत, बहुत छोटा, बहुत करीबी परिवार लेकिन अच्छा रहा. सब कुछ हो चुका है और अब मैं आधिकारिक तौर पर एक ससुर हूं. वहीं रिसेप्शन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि आईपीएल के बाद.” सुनील शेट्टी और उनके बेटे अहान शेट्टी ने पैपराजी को मिठाइयों का डब्बा भी दिया. शादी से पहले भी सुनील ने पैपराजी से वादा किया था कि वो दोनों को लेकर आयेंगे फोटो खिंचवाने के लिए.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version