कानपुर: एटीएस ने 7 रोहिंग्या समेत 8 घुसपैठियों को दबोचा, दिल्ली से जम्मू भागने की थी तैयारी

कानपुर में कई दिनों से भारतीय नागरिक बनकर रह रहे 8 बांग्लादेशी घुसपैठियों को एटीएस की टीम ने धर दबोचा हैं. कानपुर के झकरकटी बस अड्डे से एटीएस ने आठ रोहिंग्या को गिरफ्तार कर लिया, इनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 8, 2023 12:13 PM
feature

Kanpur : यूपी के कानपुर में कई दिनों से भारतीय नागरिक बनकर रह रहे 8 बांग्लादेशी घुसपैठियों को एटीएस की टीम ने धर दबोचा हैं. कानपुर के झकरकटी बस अड्डे से एटीएस ने आठ रोहिंग्या को गिरफ्तार कर लिया, इनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं. सभी पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर के भारत में रहने का आरोप है. एटीएस लखनऊ थाने में सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई, इसके बाद आठों को जेल भेज दिया गया है.

दिल्ली और जम्मू भागने की थे फिराक में

एंटी टेररिस्ट स्क्वॉयड (ATS) को काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि कानपुर में बड़ी संख्या में बांग्लादेशी अवैध रूप से रह रहे हैं. जिसके बाद लखनऊ में तैनात इंस्पेक्टर चैम्पियन लाल टीम के साथ कानपुर पहुंचे. उन्होंने झकरकटी बस अड्डे पर सुलभ शौचालय के पास छापेमारी की तो सभी रोहिंग्या (बांग्लादेशी नागरिक) पकड़ लिए गए.

आरोपित यहां से दिल्ली और वहां से जम्मू कश्मीर जाने की फिराक में थे. ATS लखनऊ थाने में आरोपितों के खिलाफ इंस्पेक्टर चैम्पियन लाल ने वादी बनकर धारा 420, 467, 468, 471 (फर्जी दस्तावेज बनाना व उनका प्रयोग करना), 120 बी (षड्यंत्र रचना) और विदेशी अधिनियम की धारा-14 में रिपोर्ट दर्ज कराई है.

जम्मू में बहन के यहां जाने वाला था आरोपी सबकुर नाहर

दिल्ली में आरोपितों को मोहम्मद जकारिया मिलने वाला था जो सबकुर नाहर को जम्मू में रह रही उसकी बहन यासमीन के यहां पहुंचाने वाला था. बाकी के रोहिंग्याओं को जम्मू में रह रहे तय्यूब नाम के व्यक्ति के यहां पहुंचाना था. वहां से इनके आगे की क्या योजना थी इसके बारे में इन आरोपितों को भी अधिक जानकारी नहीं थी. आपको बता दें कि गिरफ्तार किए गए रोहिंग्या बांग्लादेश से अवैध तरीके से बॉर्डर पार करके त्रिपुरा में घुसे थे. इसका खुलासा आरोपितों से पूछताछ में हुआ है.

इनकी हुई गिरफ्तारी

आपको बता दें कि एटीएस ने कानपुर से त्रिपुरा निवासी सुबीर सब्दाकर, जम्मू कश्मीर के सांबा निवासी मोहम्मद जकारिया, म्यांमार निवासी मोहम्मद शोएब, मुस्तफा, बांग्लादेश निवासी फारसा, सबकुर नाहर, नूर हबीबा और रजिया को गिरफ्तार किया गया है. एक पैनकार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आयुष्मान कार्ड, ई-श्रम कार्ड, चार आधार कार्ड, दो डेबिट कार्ड, चार मोबाइल, दो कार्ड यूनाइटेड नेशन हाई कमिश्नर फॉर रिफ्यूजी (बांग्लादेश), एक कार्ड यूनाइटेड नेशन हाई कमिश्नर फॉर रिफ्यूजी (भारत), 12 रेलवे टिकट और 11980 रुपए बरामद किए हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version