West Bengal News: नंदीग्राम में भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला, घर में तोड़फोड़
West Bengal News: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव 2021 से पहले राजनीतिक हिंसा जारी है. पूर्वी मेदिनीपुर जिला का नंदीग्राम फिर से गर्म हो गया है. नंदीग्राम के मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के बूथ नंबर 52 में भाजपा कार्यकर्ताओं पर कथित रूप से हमला किया गया. कार्यकर्ताओं को पीटा गया और उनके घरों में तोड़फोड़ भी की गयी.
By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2021 12:39 PM
नंदीग्राम (रंजन माइती) : पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव 2021 से पहले राजनीतिक हिंसा जारी है. पूर्वी मेदिनीपुर जिला का नंदीग्राम फिर से गर्म हो गया है. नंदीग्राम के मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के बूथ नंबर 52 में भाजपा कार्यकर्ताओं पर कथित रूप से हमला किया गया. कार्यकर्ताओं को पीटा गया और उनके घरों में तोड़फोड़ भी की गयी.
आरोप लगाया गया है कि राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनावों से पहले क्षेत्र में आतंक का माहौल बनाने की साजिश रची है. भाजपा का आरोप है कि 18 जनवरी को तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी की बैठक से कुछ दिन पहले, सत्तारूढ़ दल समय-समय पर इस तरह के हमलों को अंजाम देता रहा है.
रविवार की रात को भी ऐसा ही हुआ. इस हमले में भाजपा के दो सक्रिय कार्यकर्ता घायल हो गये. कथित तौर पर सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं की दुकानों और घरों पर हमला किया गया. उनके साथ बर्बरतापूर्ण व्यवहार किया गया. हमलावरों ने श्रमिकों और उनके परिवार के सदस्यों को पीटा.
कहा गया है कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं हमले में दो सक्रिय भाजपा कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को पहले ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया और बाद में एक को तमलूक जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जैसे-जैसे चुनाव करीब आ रहे हैं, तृणमूल एवं भाजपा के बीच संघर्ष बढ़ रहा है.
उल्लेखनीय है कि शुभेंदु अधिकारी के तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले बढ़ गये हैं. शुभेंदु अधिकारी ने अपनी जान को खतरा बताते हुए कलकत्ता हाइकोर्ट में याचिका दाखिल कर सुरक्षा देने की मांग की थी.
बंगाल में अप्रैल-मई में विधासनभा चुनाव होने की संभावना है. उप निर्वाचन आयुक्त सुदीप जैन की एक महीने में दो बार बंगाल यात्रा के बाद चुनाव आयोग की फुल बेंच भी राज्य का दौरा कर चुकी है. सुदीप जैन एवं मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बंगाल की कानून-व्यवस्था पर चिंता जतायी है.