बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली की एक युवती को उत्तराखंड में दहेज को लेकर जान से मारने की कोशिश का मामला सामने आया है.शहर के बारादरी थाना क्षेत्र के सुरेश शर्मा नगर निवासी ट्विंकल साहू ने पुलिस को बताया कि उनकी शादी उत्तराखंड के उधम सिंह नगर निवासी शिवम साहू के साथ 22 फरवरी, 2017 को हुई थी.शादी के बाद से ही पति शिवम साहू, ससुर गंगाराम साहू, सास बीना साहू, ननद पूजा गुप्ता और प्रियंका राठौर दहेज में फॉर्च्यूनर की मांग करने लगे.वर्ष 2019 में उनकी बेटी पैदा हुई.डिमांड पूरी न होने पर 28 फरवरी,2021 को पति ने दुपट्टे से गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की.लोहे की रॉड से हमला कर सिर फाड़ दिया और एक हाथ तोड़ दिया.ससुरालियों ने रेट किल (चूहा मार) दवा मिलाकर जूस पिला दिया.इससे ट्विंकल की तबीयत खराब हो गई.यह सूचना ट्विंकल ने मायके वालों को दी.वह तुरंत बेटी के घर उत्तराखंड पहुंचे.ट्विंकल के पिता ने बताया कि 31 दिसंबर, 2022 को दोबारा गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की गई.मगर, पुलिस लेकर पहुंचे.इसके बाद बेटी की जान बच पाई.वह बेटी को लेकर अपने घर बरेली आ गए थे.इसके बाद ससुरालियों से बात करने की कोशिश की.मगर, वह बिना फॉर्च्यूनर, और 30 लाख के रखने को तैयार नहीं हुए.उन्होंने ट्विंकल के पति से बात की, लेकिन उसने 12 सितंबर को बेटी को पुलिस कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी दी.गुरुवार शाम बारादरी पुलिस ने आरोपी पति, सास, ससुर, और ननंद के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई.
संबंधित खबर
और खबरें