औरैया में एरवाकटरा थाना क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर माइल संख्या-137 के पास रविवार को कुछ लोग वाहन का इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने नौ लोगों को रौंद दिया और हादसे के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया. हादसा होते ही अफरा-तफरी मच गई. घायलों के चीख-पुकार आवाज सुनकर स्थानीय लोगे मौके पर पहुंचे. सूचना पर पुलिस व एक्सप्रेसवे की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची. सभी घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी ले जाने का सिलसिला शुरू हुआ, जहां डॉक्टरों ने पिता-पुत्री समेत 3 को मृत घोषित कर दिया. 6 घायलों की हालत गंभीर होने पर सैफई रेफर कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस एक्सप्रेसवे पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. जानकारी के मुताबिक एरवा कटरा के गांव नगला पहाड़ी निवासी रमन सिंह फतिहाबाद में एक शादी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पत्नी कल्पना, दस वर्षीय बेटी गुनगुन, तीन वर्षीय बेटे यश और परिवार की 25 वर्षीय अलका पत्नी सोनू, 8 वर्षीय आराध्या पुत्री सोनू के साथ निकले थे. एक्सप्रेसवे कट पर वाहन का इंतजार कर रहे थे.
संबंधित खबर
और खबरें