UP News: औरैया में प्रधान का बेटा पड़ोसी के घर के बाहर कर रहा था पेशाब, लाइट जला दी तो कर दी बुजुर्ग की हत्‍या

औरैया में गांव प्रधान का बेटा जब खुले में पेशाब कर रहा था, उसी दौरान पड़ोस के युवक ने बाहर की लाइट जला दी. इससे गुस्साए दबंगों ने पूरे परिवार की बुरी तरह पिटाई कर दी, जिसमें युवक की मां को ज्यादा चोट लगने की वजह से मौत हो गई.

By Sandeep kumar | November 9, 2023 12:47 PM
feature

औरैया में पड़ोसी के घर के बाहर बनी नाली में पेशाब कर रहा गांव प्रधान का बेटा उस समय आग बबूला हो गया जब पड़ोसी ने अपने घर के बाहर लगी लाइट जला दी. लाइट जल जाने से नाराज प्रधान पुत्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर पड़ोसी और उसकी पत्‍नी को सरिया व लाठी-डंडे से जमकर पीटा. उनकी 70 वर्षीय मां भी दबंगों के कहर से नहीं बच सकीं. तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया जहां बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. गंभीर रूप से घायल बेटे और बहू को रिम्स सैंफई के लिए रेफर कर दिया गया है. पुलिस आरोपी प्रधान पुत्र और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है.

यह है पूरा मामला

दरअसल, बिधूना कोतवाली क्षेत्र के मढ़हा माछीझील गांव के प्रधान पुत्र मोहित सिंह बुधवार की रात में पड़ोसी उदयवीर सिंह के घर के बाहर नाली में पेशाब कर रहा था. इसी दौरान उदयवीर के मकान की बाहर की लाइट जल गयी. लाइट जलने से नाराज प्रधान पुत्र मोहित ने पड़ोसी से गाली गलौज करते हुए लाइट बंद करने को कहा, जिस पर उदयवीर की 70 वर्षीय वृद्ध मां शान्ति देवी ने लाइट बंद करने से मना कर दिया. जिससे दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया. उदयवीर के बेटे जय चंद उर्फ बबलू ने बताया कि मोहित ने अपने पांच साथी बलवीर, गबूदे व शैलेन्द्र आदि के साथ मिलकर सरिया, लाठी व डंडा लेकर उदयवीर सिंह के परिवार पर हमला बोल दिया. हमले में वृद्ध शांति देवी की मौके पर मौत हो गयी. जबकि उदयवीर सिंह व उनकी पत्नी लक्ष्मी देवी को गंभीर चोटें आयी. जिसके बाद हमलावर मौके से भाग गए. घटना की जानकारी होते ही क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह, कोतवाली प्रभारी श्रीकेश भारती, क्राइम निरीक्षक भूपेंद्र सिंह चौहान, सन्त प्रकाश समेत भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया. जिसने घायलों को उपचार हेतु सीएचसी बिधूना में भर्ती कराया‌. जहां पर डाक्टरों ने उदयवीर सिंह व उनकी पत्नी लक्ष्मी देवी का प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में रिम्स सैफई के लिए रेफर कर दिया. जबकि वृद्ध शान्ति देवी को मृत घोषित कर दिया.

पुलिस अधिकारी पहुंचे घटना स्थल पर

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक चारू निगम व अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा समेत आलाधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर परिजनों व ग्रामीणों से घटना के बारे में विस्तृत जानकारी ली. साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु सीओ बिधूना के नेतृत्व में चार टीमों का गठन किया है. वहीं, एसपी चारू निगम ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें लगा दी गई हैं. शांति देवी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया गया. उदयवीर और लक्ष्‍मी देवी को हायर सेंटर रिफर किया गया है.

एक वर्ष पहले भी हुई थी मारपीट

जानकारी के मुताबिक एक वर्ष पूर्व भी प्रधान पुत्र पीड़ित परिवार के साथ मारपीट कर चुका है. गांव मढ़हा माछीझील की वर्तमान में मालती देवी प्रधान है. जिनका पुत्र मोहित चौहान जो कि उनके प्रतिनिधि के तौर पर काम देखता है. बताया गया कि प्रधान पुत्र उदयवीर के परिवार से दुश्मनी मानता है. एक वर्ष पूर्व भी वह गली में खड़ंजा बिछवाने को लेकर उदयवीर के परिजनों के साथ मारपीट कर चुका है. जिस मामले में मोहित के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version