Home Badi Khabar Bihar News: मंत्री सुनील कुमार बोले – औरंगाबाद में संदिग्ध मौत मामले में 11 लोगों की हुई गिरफ्तारी

Bihar News: मंत्री सुनील कुमार बोले – औरंगाबाद में संदिग्ध मौत मामले में 11 लोगों की हुई गिरफ्तारी

0
Bihar News: मंत्री सुनील कुमार बोले – औरंगाबाद में संदिग्ध मौत मामले में 11 लोगों की हुई गिरफ्तारी

उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री सुनील कुमार ने कहा है कि औरंगाबाद में संदिग्ध मौत के मामले में फिलहाल 11 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. अभी तक कुल पांच लोगों की मौत होने की खबर मिली है लेकिन पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर उनकी मौत का कारण क्या है.

फरियादियों की समस्याओं का समाधान किया

सुनील कुमार ने यह बातें बुधवार को जदयू प्रदेश कार्यालय में जन सुनवाई के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहीं. इस दौरान ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत राज और प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा भी मौजूद रहे. सभी ने फरियादियों की समस्याओं का समाधान किया.

आर्थिक फायदे के लिए शराब का अवैध कारोबार

मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि कुछ लोग अपने आर्थिक फायदे के लिए शराब का अवैध कारोबार कर रहे हैं. उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. पुलिस कार्रवाई के तहत छापेमारी के माध्यम से लगातार अवैध शराब की बरामदगी की जा रही है और गिरफ्तारी भी हो रही है.

नीतीश कुमार बिहार की तरक्की चाहते हैं

इसके साथ ही अवैध शराब के कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए ट्रायल में भी तेजी लाने का प्रयास किया जा रहा है. मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि नीतीश सरकार आवश्यकतानुसार सभी वर्गों के विकास के लिए काम कर रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार की तरक्की चाहते हैं इसलिए जातिगत जनगणना पर जोर दिया जा रहा है.

कल्याणकारी योजनाएं बनाने में मदद मिलेगी

जातिगत जनगणना होने से सभी वर्गों के विकास के लिए जन कल्याणकारी योजनाएं बनाने में मदद मिलेगी और इससे राज्य की जनता को लाभ मिलेगा. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि एनडीए सरकार के भीतर सबकुछ ठीक ठाक है और आगे भी ठीक-ठाक रहेगा.

विवाद का पूरी तरह से खंडन

जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि जदयू के राज्यसभा प्रत्याशी के नाम की घोषणा अति शीघ्र की जाएगी और इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही इसके लिए अधिकृत हैं. उन्होंने पार्टी के भीतर किसी तरह की गुटबाजी और विवाद का पूरी तरह से खंडन किया. इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय सचिव रवीन्द्र प्रसाद सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष डाॅ नवीन आर्य चन्द्रवंशी और मुख्यालय महासचिव मृत्युंजय कुमार सिंह उपस्थित रहे.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version