क्या रद्द हो जाएगा टी20 वर्ल्ड कप 2022? दो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हुए कोरोना संक्रमित, मामले बढ़ने की आशंका

शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ मैच रद्द होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कोच मैकडोनाल्ड ने कहा कि उनकी टीम में कोविड-19 के कुछ और मामले आ सकते हैं. मैथ्यू वेड आज मैच में खेलने जा रहा था जिससे अन्य खिलाड़ी भी वायरस से प्रभावित हो जाते.

By Sanjeet Kumar | October 29, 2022 2:24 PM
an image

ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में एडम जम्पा और मैथ्यू वेड के कोविड-19 संक्रमित पाए जाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड्स ने उनकी टीम में कोरोना के अधिक मामले होने की आशंका जतायी है. एडम जम्पा के बाद टीम में शामिल एकमात्र विकेटकीपर मैथ्यू वेड ऑस्ट्रेलिया के दूसरे क्रिकेटर हैं जो कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. हालांकि वेड का इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार को बारिश के कारण रद्द कर दिए गए मैच में खेलना तय था.

मैथ्यू वेड के खेलने से वायरस फैल सकता था: मैकडोनाल्ड

कोच मैकडोनाल्ड ने मैच रद्द किए जाने के बाद कहा कि, ‘इसकी पूरी संभावना है की टीम में कोविड-19 के कुछ और मामले आ सकते हैं. मैथ्यू वेड आज मैच में खेलने जा रहा था इसलिए प्रत्येक अलग-अलग तरह से वायरस से प्रभावित होता.’ जंपा को इससे पहले कोविड से संक्रमित पाया गया था और वह श्रीलंका के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाए थे जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की थी. बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने इस महीने की शुरुआत में कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाए गए मामलों के लिए अनिवार्य आइसोलेशन का नियम हटा दिया था. अब खिलाड़ी कोरोना होने के बाद भी मैच खेल सकते हैं.

आयरलैंड के खिलाड़ी भी कोरोना पॉजिटीव

ऑस्ट्रेलिया के अलावा आयरलैंड के जॉर्ज डॉकरेल का भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटीव आया, लेकिन वह रविवार को श्रीलंका के खिलाफ मैच में खेले थे. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के वर्तमान नियमों के अनुसार पॉजिटिव पाए गए खिलाड़ी को टी20 विश्व कप मैच में खेलने या अपने साथियों के साथ अभ्यास करने से नहीं रोका जा सकता है. आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया को टूर्नामेंट के पहले मैच में न्यूजीलैंड के हाथों 89 रन के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा. वहीं पिछला मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया. तीन मैचों के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम 3 अंक के साथ सुपर 12 के ग्रुप 1 में आखिरी स्थान पर पहुंच गई है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version