युगल में हार गई थीं सानिया
इससे पहले सानिया और बोपन्ना की जोड़ी ने उरुग्वे के एरियल बेहर और जापान के मकाटो निनोमिया की जोड़ी को कोर्ट 7 पर 6-4, 7-6 (11-9) से हराकर अंतिम 8 में जगह बनाई थी. बोपन्ना और मैथ्यू एबडेन की जोड़ी पुरुष युगल में पहले दौर से बाहर हो गयी थी. वहीं सानिया और कजाखस्तान की अन्ना दानिलिना की जोड़ी महिला युगल के दूसरे दौर में हार गयी. रामकुमार रामनाथन और मैक्सिको के मिगुल एंजेल रेयेस वारेला, युकी भांबरी और साकेत माइनेनी भी पहले दौर में हार गये थे. जीवन नेदुंचेझियान और एन श्रीराम बालाजी दूसरे दौर में हार गये. बता दें कि टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले सानिया ने संन्यास की घोषणा कर दी थी. यह उनका अंतिम ग्रैंड स्लैम होगा.
अजारेंका सेमीफाइनल में पहुंची
दो बार की पूर्व चैंपियन विक्टोरिया अजारेंका ने जेसिका पेगुला को 6-4, 6-1 से हरा कर ऑस्ट्रेलियाई ओपन सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. अजारेंका ने 2012 और 2013 में खिताब जीता था. अब 33 वर्ष की हो चुकी अजारेंका रॉड लावेर एरेना में अपने सात साल के बेटे की पसंदीदा फुटबॉल टीम पेरिस सेंट जर्मेन की जर्सी पहन कर आयी थी. अब सेमीफाइनल में उनका सामना दुनिया की 22वें नंबर की खिलाड़ी विम्लबडन चैम्पियन एलेना रिबाकिना से होगा, जिसने फ्रेंच ओपन चैंपियन येलेना ओस्टापेंको को 6-2, 6-4 से हराकर पहली बार यहां सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया.
Also Read: IND vs NZ: विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर के बीच Shubman Gill ने इस सुपरस्टार का लिया नाम, बताया क्यों हैं खास