Ayodhya Ram Mandir: ‘पूरी दुनिया में खुशी का माहौल है. 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीरामलला विराजित होंगे. नव निर्मित भव्य मंदिर में उनका अभिषेक होगा. इसमें सबसे अधिक प्रसन्नता तो माता जानकी और पवनपुत्र हनुमान को होगी”. यह परिकल्पना ही स्वयं में अद्भुत आनंद का विषय है. सूरत में कपड़ा उद्योग से जुड़े कारोबारी ललित शर्मा ने ऐसी ही परिकल्पना की है और उसे विशेष रूप से तैयार साड़ी पर उतारा भी है. साड़ी पर भगवान श्रीराम और अयोध्या मंदिर की भी तस्वीरें उकेरी गयी हैं. इस साड़ी को भगवान राम की पत्नी माता सीता के लिए तैयार किया गया है. इसे सूरत के एक मंदिर में अर्पित कर दिया गया है, जहां से उसे अयोध्या लाया जायेगा. शर्मा कहते हैं कि श्रीराम के बाल्य स्वरूप को निहारने दुनियाभर से लोग अयोध्या आयेंगे. अयोध्या राम की थी, अब राममय हुई है. रामकथा से जुड़े सभी पात्रों की यहां जीवंत भाव में उपस्थिति की अनुभूति होगी.
संबंधित खबर
और खबरें