बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक, चंडीगढ़ करे आशिकी पहले दिन लगभग 6.5 करोड़ रुपये की कमाई करेगी. फिल्म का पहला वीकेंड 22 करोड़ को पार कर जाएगा जबकि फिल्म का लाइफटाइम बिजनेस 50 करोड़ के आसपास होगा. वहीं फिल्म पहले हफ्ते 36 करोड़ रुपये बटोरने में कामयाब होगी. इस फिल्म के साथ पर्दे पर कोई दूसरी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है, इसका फायदा आयुष्मान की फिल्म को मिलनेवाला है.
बता दें कि अपनी रोमांटिक-कॉम के बाद आयुष्मान खुराना बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे. आयुष्मान ज्यादातर कम बजट की फिल्मों में अभिनय करने के लिए जाने जाते हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर बहुत पैसा कमाते हैं, जैसे कि अंधाधुन, बधाई हो, ड्रीम गर्ल, और उनकी दूसरी कई फिल्में. अपनी पिछली छह फिल्मों से अभिनेता ने लगातार बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है.
आयुष्मान की टॉप ओपनर्स फिल्म
बाला (2019)- 10.15 करोड़
ड्रीमगर्ल (2019)- 10.05 करोड़
शुभ मंगल ज्यादा सावधान (2020)- 9.55 करोड़
बधाई हो (2018)- 7.29 करोड़
आर्टिकल 15 (2019)- 5.02 करोड़
नौटंकी साला (2013)- 3.25 करोड़
शुभ मंगल सावधान (2017)- 2.71 करोड़
Also Read: RRR Trailer लॉन्च के मौके पर लाल साड़ी में बेहद खूबसूरत दिखीं आलिया भट्ट, जूनियर एनटीआर और अजय देवगन दिखे साथ
गौरतलब है कि, आयुष्मान और वाणी के अलावा, अभिषेक बजाज, कंवलजीत सिंह, गौरव शर्मा, योगराज सिंह और अंजन श्रीवास्तव भी हैं. सचिन-जिगर ने इसका म्यूजिक दिया है. ट्रेलर को पहले ही जमकर लाइक्स मिले हैं.