आजादी का अमृत महोत्सव : सभी वार्डों में चला विशेष स्वच्छता अभियान, उपायुक्त बोले-स्वच्छता हमारा दायित्व
लोहरदगा के उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इस अवसर पर हमें भी अपने दायित्वों का निर्वहन करने की जरूरत है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2021 2:57 PM
Jharkhand News, लोहरदगा न्यूज (गोपी कुंवर) : लोहरदगा नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत सभी वार्डों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया. इसकी शुरुआत उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो द्वारा बस स्टैंड से की गयी. मौके पर उन्होंने कहा कि स्वच्छता सबसे जरूरी है और स्वच्छता में ईश्वर का वास होता है. हम सभी का दायित्व है कि अपने घर, आसपास के क्षेत्र व अपने शहर को स्वच्छ रखें.
लोहरदगा के उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इस अवसर पर हमें भी अपने दायित्वों का निर्वहन करने की जरूरत है. लोहरदगा नगर परिषद के सभी वार्डों में आज विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया. इसमें स्थानीय लोगों की भी अच्छी भागीदारी रही.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त अखौरी शशांक सिन्हा,अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद लाल, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद देवेन्द्र कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी, पार्षद, समाजसेवी, निकाय के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे. इस अवसर पर पूरे लोहरदगा जिले में स्वच्छता का विशेष अभियान चलाया गया. लोगों ने भी इसमें बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया.