PHOTOS: मकर संक्रांति पर बाबूलाल मरांडी ने साहिबगंज में किया गंगा स्नान, शिव मंदिर में की पूजा-अर्चना

मकर संक्रांति के दिन बाबूलाल मरांडी ने साहिबगंज में गंगा में डुबकी लगाई और भगवान शिव की पूजा-अर्चना की. पंडितों को दान दिया. इससे पहले उन्होंने स्वयं शिव मंदिर और मंदिर परिसर की साफ-सफाई की.

By Mithilesh Jha | January 15, 2024 3:51 PM
an image

साहिबगंज, अमित सिंह : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मकर संक्रांति के दिन सोमवार (15 जनवरी) को गंगा में स्नान किया. उन्होंने मुक्तेश्वरधाम शिव मंदिर की सफाई करने के बाद पूजा-अर्चना भी की.

सुबह करीब साढ़े नौ बजे साहिबगंज परिसदन से सड़क मार्ग से बाबूलाल मरांडी साहिबगंज नगर के मुक्तेश्वर धाम शिव मंदिर पहुंचे. मंदिर व मंदिर परिसर की अपने हाथों से सफाई की.

झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने वहां मौजूद लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया. इसके बाद वह ओझा टोली गंगा घाट पहुंचे और गंगा में डुबकी लगाई.

गंगा स्नान करने के बाद बाबूलाल मरांडी ने गंगा घाट पर स्थित बाबा गंगेश्वर नाथ धाम शिव मंदिर में भोलेनाथ की पूजा की. उन्होंने तिल, आटा, चीनी, चावल, दाल, आलू व पैसे पुरोहित को दान में दिए.

इसके बाद भाजपा नेता ओल्ड साहिबगंज स्थित भाजपा जिला कार्यालय पहुंचे. उन्होंने कार्यालय का निरीक्षण किया और कार्यालय के रजिस्टर पर हस्ताक्षर किए. ज्ञात हो कि बाबूलाल मरांडी रविवार को दो दिवसीय दौरे पर साहिबगंज पहुंचे थे.

मौके पर राजमहल विधानसभा के विधायक अनंत ओझा, भाजपा जिलाध्यक्ष रामदरश यादव, भाजपा नेता रामानंद साह, चंद्रभान शर्मा, गणेश तिवारी, बाबूधन मुर्मू, धर्मेंद्र कुमार, रेणुका मुर्मू, कौशल किशोर ओझा, जयप्रकाश सिन्हा, गौतम यादव, विनोद चौधरी सहित दर्जनों भाजपा नेता मौजूद थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version