महामारी ने बॉलीवुड के लिए बहुत तनाव पैदा किया है. लेकिन सुपरस्टार अक्षय कुमार राज करते नजर आ रहे हैं. बच्चन पांडे के पहले दिन के कलेक्शन ने भी यही साबित किया है. फिल्म ने 13 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया है और वीकेंड में बड़ी संख्या के लिए तैयार है. रोहित शेट्टी की सूर्यवंशी ने भी पहले दिन 26 करोड़ रुपये कमाए थे. यह फिल्म सिनेमाघरों के खुलने के बाद आने वाली पहली बड़ी फिल्म थी. अक्षय कुमार का अब रणवीर सिंह और आलिया भट्ट से बेहतर रिकॉर्ड है. यहाँ एक नज़र है…
महामारी के बाद रिलीज हुई फिल्म ने दिवाली के पहले दिन 26.29 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई की थी. अक्षय कुमार, रोहित शेट्टी और कैटरीना कैफ की जोड़ी संख्या में लाई. एक्शन, कॉमेडी और संगीत ने इसे भीड़ खींचने वाला बना दिया.
अक्षय कुमार की बच्चन पांडे ने पहले दिन 13.25 रुपये कमाए हैं. द कश्मीर फाइल्स और स्क्रीन की कम संख्या से प्रतिस्पर्धा को देखते हुए यह बहुत अच्छा है. सूर्यवंशी के बाद अक्षय कुमार को दूसरी सबसे अच्छी ओपनिंग मिली है. महामारी के बाद फिल्म पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करनेवाली अक्षय कुमार की दूसरी फिल्म बन गई है.
क्रिसमस के दिन रणवीर सिंह की 83 ने पहले दिन 12.64 रुपये का कलेक्शन किया. फिल्म के आसपास प्रमोशन को देखते हुए यह थोड़ा जबरदस्त था. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर नुकसान झेलनी पड़ा था. रणवीर सिंह के अलावा फिल्म में दीपिका पादुकोण और कई चर्चित कलाकार थे.
Also Read: पलक तिवारी ने शिमर ड्रेस में शेयर की ग्लैमरस तसवीरें, आंखों की खूबसूरती पर दिल हार बैठे फैंस
आलिया भट्ट और संजय लीला भंसाली की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 10.50 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी. यह किसी महिला स्टार के नेतृत्व वाली किसी फिल्म के लिए सबसे ज्यादा है. तीसरे हफ्ते में भी गंगूबाई काठियावाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है.