207 बच्चे ड्रॉपआउट
पहले के एक सर्वे में हजारीबाग जिले भर में 207 बच्चे ड्रॉप आउट मिले हैं. प्रारंभिक स्कूल में छह से 14 एवं उच्चतर स्कूल में 14 से 18 आयु वर्ग के बच्चों की पहचान की गई है. बैक टू स्कूल कैंपेन कार्यक्रम के तहत इन सभी बच्चों को प्राथमिकता के आधार पर स्कूल से जोड़ने की योजना बनाई गई है.
जनप्रतिनिधियों की भागीदारी
बैक टू स्कूल कैंपेन को सफल बनाने में गांव एवं पंचायतों के वार्ड सदस्य, मुखिया, उप मुखिया पंचायत समिति सदस्य, प्रमुख, उप प्रमुख के अलावा सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधि को भागीदार बनाया गया है. विद्यालय प्रबंधन समिति को कई कार्य सौंपे गये हैं. सभी जनप्रतिनिधियों को अपने-अपने क्षेत्र, गांव, पंचायत, मोहल्ला एवं कस्बे में स्कूल से दूर रहने वाले बच्चों के माता-पिता को अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करने की जिम्मेदारी मिली है.
Also Read: झारखंड : खरसावां विधानसभा क्षेत्र में 137 जनजातीय कला भवन बनेंगे, 64 जाहिरथान की होगी घेराबंदी
स्कूल से दूर रहने वाले बच्चों को शिक्षित बनाना उद्देश्य : डीईओ
इस संबंध में डीईओ उपेंद्र नारायण ने बताया कि स्कूल से दूर रहे एवं ड्रापआउट छह से 18 आयु वर्ग के बच्चों को शिक्षित बनाना कार्यक्रम का उद्देश्य है. स्कूल से दूर रहने वाले बच्चों की पहचान होगी. सभी को अध्यापन कार्य से जोड़ा जायेगा. स्कूल रूआर कार्यक्रम सभी स्कूल एवं इसके पोषक क्षेत्र के स्तर पर चलेगा. अभिभावकों को उनके बच्चों को शिक्षा के प्रति जोड़ने के लिए उन्हें प्रेरित किया जायेगा. इसके लिए सभी बीईईओ, बीपीओ, बीआरपी, सीआरपी, शिक्षक एवं झारखंड शिक्षा परियोजना कार्यालय कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है.