iPhone Models Discontinued: अमेरिकी टेक जायंट कंपनी Apple ने 12 सितम्बर को अपने Wonderlust इवेंट का आयोजन किया. इस इवेंट के दौरान कंपनी ने दुनिया के सामने अपने लेटेस्ट iPhone 15 सीरीज स्मार्टफोन्स को पेश किया है. इस सीरीज में कुल 4 मॉडल्स हैं, इन मॉडल्स की बात करें तो इनमें iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max शामिल हैं. इन स्मार्टफोन्स के लॉन्चिंग को लेकर बीते काफी लंबे समय लोगों में उत्सुकता देखी जा रही थी और लॉन्च होने के बाद अब बायर्स के बीच इसे खरीदने की होड़ मच चुकी है. आपकी जानकारी के लिए बता दें iPhone 15 सीरीज के लॉन्च होने के साथ ही कंपनी ने iPhone सीरीज के 4 मॉडल्स को हमेशा के लिए बंद कर दिया है. अगर आपके पास भी इनमें से कोई सा भी मॉडल मौजूद है तो आपके लिए यह खबर काफी काम की साबित हो सकती है. तो चलिए कंपनी द्वारा बंद किये गए iPhone मॉडल्स के बारे में विस्तार से जान लेते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें