छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 की घोषणा जल्द होने वाली है. उम्मीद की जा रही है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव नवंबर के मध्य से दिसंबर के पहले सप्ताह के बीच होगी. नवंबर के दूसरे सप्ताह से दिसंबर के पहले सप्ताह के बीच वोटिंग की संभावना भी व्यक्त की जा रही है. चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक छत्तीसगढ़ विधानसभा में दो चरणों में मतदान होने की संभावना है, जैसा कि इससे पहले यानी साल 2018 में हुआ था. हालांकि, अब तक इसकी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. इधर जैसे-जैसे चुनाव का समय नजदीक आ रहा है. वैसे-वैसे चुनावी प्रचार प्रसार भी तेज हो गया है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन महीने में चार बार छत्तीसगढ़ का दौरा कर चुके हैं. इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा भी कई बार छत्तीसगढ़ आ चुके हैं. वहीं, कांग्रेस के सबसे बड़े नेता राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और प्रियंका गांधी वाड्रा लगातार छत्तीसगढ़ आ रहे हैं और चुनावी माहौल बनाने में जुटे हैं. इस बीच ‘बदलबो बदलबो कांग्रेस सरकार बदलबो’ का गाना छत्तीसगढ़ के चप्पे-चप्पे में गूंज रहा है. यह बीजेपी का प्रचार गीत है. छत्तीसगढ़ दौरे में आए पीएम मोदी ने भी बदलबो बदलबो…ये दारी कांग्रेस सरकार ल बदलबो की हुंकार भरी थी. बीजेपी के इस चुनावी गाने के हर बोल में मुद्दा छिपा है, जिसमें छत्तीसगढ़ की सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस पर जमकर हमला बोला गया है. आइए देखते हैं कि इस गाने के बोल के जरिए बीजेपी ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर किस तरह निशाना साधा है.
संबंधित खबर
और खबरें