अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक वीडियो शेयर किया है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो देख यूजर्स खूब सारे रिएक्ट कर रहे हैं.
अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है. वीडियो उन्होंने जॉर्डन से शेयर किया है, जिसमें अक्षय और टाइगर समंदर किनारे हाथ में तिरंगा लेकर दौड़ते हुए देख रहे हैं.
वीडियो के बैकग्राउंड में वंदे मातरम गाना बज रहा है, जो आपके दिल में देशभक्ति की भावना जगा देगा. अक्षय ने ब्लैक आउटफिट पहना हुआ है और टाइगर ने व्हाइट आउटफिट पहना हुआ है.
अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, नया भारत, नया आत्मविश्वास, नई दृष्टि.. हमारा समय आ गया है. गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं. वीडियो पर यूजर्स खूब सारे कमेंट कर रहे हैं.
वीडियो पर रिएक्ट करते हुए एक मीडिया यूजर ने लिखा, जय हिन्द जय भारत, एक अन्य यूजर ने लिखा, हैप्पी रिपब्लिक डे बड़े मियां और छोटे मियां. एक यूजर ने लिखा, आप सच्चे देशभक्त हैं सर. हम आपसे प्यार करते हैं और आपका सम्मान करते हैं.
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ फिलहाल जॉर्डन में बड़े मियां छोटे मियां के एक गाने के सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे हैं. मूवी में महिला मानुषी छिल्लर और अलाया एफ भी काम कर रही है.
बड़े मियां छोटे मियां का बहुप्रतीक्षित टीजर 24 जनवरी को जारी किया गया था. इसमें भव्य स्थानों से कुछ लुभावने शॉट्स दिखाए गए हैं और हमें एक खतरनाक खलनायक से भी परिचित कराया गया है जो भारत के लिए खतरा पैदा कर रहा है.
बड़े मियां छोटे मियां इस साल ईद के मौके पर 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली है. इसके टीजर लॉन्च पर फिल्म के निर्माता जैकी भगनानी ने एक बयान जारी कर कहा, “टीजर जीवन से बड़े एक्शन और अक्षय सर और टाइगर श्रॉफ की प्रतिष्ठित भूमिकाओं के सही चित्रण के साथ अपनी कहानी बताता है.”
अक्षय कुमार के अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो एक्टर हेरा फेरी 3, वेलकम टू द जंगल में भी नजर आएंगे. वेलकम टू द जंगल में एक बड़ी स्टारकास्ट है.
वहीं, टाइगर श्रॉफ पिछली बार फिल्म गणपत में नजर आए थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई थी. इसमें कृति सेनन और अमिताभ बच्चन भी थे.