WB News : बागदा में बाइक दुर्घटना में पिता और पुत्र की मौत, पत्नी और साली जख्मी

तेज रफ्तार में होने के कारण बाइक काफी तेजी से लॉरी से टकरायी थी. पुलिस का कहना है कि मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने बाइक और उक्त लॉरी को भी जब्त किया है.

By Shinki Singh | November 15, 2023 5:52 PM
feature

बनगांव, मनोरंजन सिंह : उत्तर 24 परगना जिले के बागदा थानांतर्गत रामनगर के दरगातला इलाके में मंगलवार की रात बाइक दुर्घटना में पिता और नौ वर्षीय पुत्र की मौत हो गयी. पत्नी और साली जख्मी हो गयी. दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के मुताबिक, मृतकों के नाम पिता तापस हालदार (32) और बेटा रॉनी हालदार (9) है. तापस बागदा के रामनगर के मामा भगीना बाजार संलग्न इलाके में रहता था. वह यूपी में काम करता था. कालीपूजा में छुट्टी लेकर आया था. जख्मी तापस की पत्नी अपर्णा हालदार और साली स्वास्तिक हालदार को बनगांव महकमा अस्पताल में भर्ती किया गया है.


कालीपूजा घूमने गये ससुराल से घर लौटते समय हुई दुर्घटना

बताया जाता है कि तापस कालीपूजा में बागदा के मेहरानी इलाके में अपने ससुराल घूमने गया था. ससुराल से मंगलवार रात घर लौट रहा था. बाइक पर तापस और उसके नौ साल का बेटा रॉनी के अलावा उसकी पत्नी और साली भी थे. रास्ते में दरगातला इलाके में बाइक तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे सामने खड़ी एक लॉरी में टक्कर मार दी. बाइक से छिटक कर सभी लहूलुहान हो गये.

Also Read: तृणमूल जिला कमेटी फेरबदलः बीरभूम में अनुब्रत मंडल का स्थान खाली, महुआ मोइत्रा बनी कृष्णानगर की अध्यक्ष
तेज रफ्तार में अनियंत्रित बाइक ने सड़क किनारे खड़ी लॉरी में मारी टक्कर

तुरंत स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से चारों को बागदा अस्पताल में ले जाया गया. डॉक्टरों ने तापस और उसके पुत्र को मृत घोषित किया, वहीं बाकी गंभीर हालत में पत्नी और साली को बनगांव महकमा अस्पताल में रेफर किया गया. दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि सड़क किनारे खड़ी लॉरी सुबह से ही खराब थी, जो सड़क किनारे खड़ी की गयी थी. तेज रफ्तार में होने के कारण बाइक काफी तेजी से लॉरी से टकरायी थी. पुलिस का कहना है कि मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने बाइक और उक्त लॉरी को भी जब्त किया है.

Also Read: WB News :तृणमूल सांसद पर उनके पूर्व मित्र का तंज,महुआ मोइत्रा के पास 2 करोड़ मिलेंगे, रोलेक्स और फर्नीचर नहीं

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version