बेंजेमा ने चैंपियन्स लीग और स्पेनिश लीग में किया था कमाल
करीम बेंजेमा चैंपियन्स लीग और स्पेनिश लीग दोनों में शीर्ष स्कोरर रहे. उन्होंने मैड्रिड के लिए 44 गोल दागे जिसमें से 15 गोल उन्होंने यूरोप की शीर्ष क्लब प्रतियोगिता चैंपियन्स लीग में किए. उन्होंने क्लब की ओर से सबसे अधिक गोल दागने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर मौजूद राल गोंजालेज की बराबरी की. टीम की ओर से सबसे अधिक गोल दागने का रिकॉर्ड दिग्गज खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो के नाम दर्ज है. 34 साल के बेनजेमा पहली बार 1956 में दिए गए इस पुरस्कार को हासिल करने वाले स्टेनली मैथ्यूज के बाद सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं.
लगातार दो बार ट्रॉफी जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी
बार्सिलोना की एलेक्सिया ने पिछले सत्र में 42 गोल दागे जबकि 22 गोल करने में मदद की. वह दूसरी बार यह पुरस्कार जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी हैं. एलेक्सिया ने बार्सीलोना के साथ पिछले सत्र में स्पेनिश लीग का खिताब जीता जबकि उनकी टीम चैंपियन्स लीग के फाइनल में पहुंची. बाएं पैर के घुटने में चोट के कारण वह जुलाई से फुटबॉल से दूर हैं. एलेक्सिया ने इस पुरस्कार की दौड़ में आर्सेनल की बेन मीड और चेल्सी की सैम केर को पछाड़ा.
पहली बार पिछले सीजन के प्रदर्शन के आधार पर दिया गया पुरस्कार
पहली बार बेलोन डि’ओर पुरस्कार पिछले सत्र की उपलब्धियों के आधार पर दिया गया. इससे पहले कैलेंडर वर्ष में प्रदर्शन के आधार पर यह पुरस्कार दिया जाता था. यह पुरस्कार फ्रांस की फुटबॉल मैग्जीन बेलोन डि’ओर देती है. पुरुष वर्ग में यह पुरस्कार 66 वर्षों से दिया जा रहा है. महिलाओं की ट्रॉफी की शुरुआत 2018 में हुई लेकिन 2020 में महामारी के कारण इसे रद्द कर दिया गया. (भाषा इनपुट)