बरेली सपा कार्यालय पर सोमवार को शहर के सुभाषनगर, बदायूं रोड के युवाओं को सदस्यता दिलाई गई. जिलाध्यक्ष अगम मौर्य ने भाजपा को जनविरोधी बताया. अखिलेश यादव की पूर्व सरकार की तारीफ की.
महानगर अध्यक्ष शमीम खान सुल्तानी ने भाजपा पर युवा विरोधी होने का आरोप लगाया. कहा कि इनकी गलत नीतियों के कारण बेरोजगारी बढ़ी है. सपा में आने वाले युवाओं ने सपा की नीतियों की तारीफ कर सरकार बनाने का आह्वान किया. पार्टी में शामिल होने वालों का सपा नेताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया.
इस दौरान अजय शुक्ला, अंकुश शर्मा, सुधांशु सिंह, दर्पण चौहान, धीरेंद्र यादव, मुशर्रफ अली, गुड्डू शुक्ला, विक्की श्रीवास्तव, ओमपाल कश्यप, पंकज श्रीवास्तव,रजत भारती, संदीप अग्रवाल, दिनेश रावत समेत बड़ी संख्या में युवाओं ने सपा की सदस्यता ली. इस दौरान सपा के पवन सक्सेना, अनुराग सिंह नीटू, डालचंद बाल्मीकि, हरि सिंह वरदान, ओमकार यादव, रविंद्र यादव आदि मौजूद थे.
(रिपोर्ट:- मुहम्मद साजिद, बरेली)
Also Read: यूपी विधानसभा चुनाव के पहले अखिलेश यादव को ‘हाथ’ का साथ, इस मुद्दे पर प्रियंका गांधी ने दिया समर्थन