थाना बिथरी चैनपुर के गांव अहियापुर निवासी बृजपाल रविवार रात अपने खेत पर पानी भरने गए थे. वह रात भर घर नहीं आए, जिसके चलते सुबह उनके परिजनों ने तलाश शुरू की. सोमवार सुबह बृजपाल सिंह का शव गांव के पास एक खेत में पड़ा मिला. इससे मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया.
Also Read: Bareilly News: बरेली की हार्टमैन क्रॉसिंग पर 5 साल बाद भी नहीं बना अंडरपास, हर दिन मुश्किलों से जूझ रहे लोग
मृतक किसान का शरीर खून से लथपथ था. इसके साथ ही शरीर पर डंडों के निशान थे. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. वह तुरंत मौके पर पहुंच गई. परिजनों ने पीट-पीटकर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Also Read: Bareilly News: इंजीनियर ने नौकरी के नाम पर ठगे 12 लाख रुपये, थमाया फर्जी नियुक्ति पत्र, मुकदमा दर्ज
गांव अहियापुर के पास खेत में एक शव मिला है. मृतक की शिनाख्त हो गई है. मामले में जांच चल रही है.
शतांशु शर्मा, इंस्पेक्टर, बिथरी चैनपुर