Home Badi Khabar Bareilly News: अंतर्जनपदीय पुलिस हॉकी प्रतियोगिता में बरेली का दबदबा,पीलीभीत टीम को हराकर ट्रॉफी पर किया कब्जा

Bareilly News: अंतर्जनपदीय पुलिस हॉकी प्रतियोगिता में बरेली का दबदबा,पीलीभीत टीम को हराकर ट्रॉफी पर किया कब्जा

0
Bareilly News: अंतर्जनपदीय पुलिस हॉकी प्रतियोगिता में बरेली का दबदबा,पीलीभीत टीम को हराकर ट्रॉफी पर किया कब्जा

Bareilly News: अंतर्जनपदीय पुलिस महिला-पुरुष हॉकी प्रतियोगिता का फाइनल मैच सोमवार को हुआ. बरेली की महिला टीम ने पीलीभीत की महिला टीम को 3-1 से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया है.

बरेली पुलिस लाइन में आयोजित बरेली जोन, बरेली की 69वीं अंतर्जनपदीय पुलिस हॉकी प्रतियोगिता वर्ष-2021 में महिला वर्ग का हॉकी का फाइनल मैच बरेली टीम और पीलीभीत टीम के बीच खेला गया. प्रतियोगिता का फाइनल मैच बरेली ने 3-1 से जीत लिया.

पुरुष वर्ग का फाइनल मैच मंगलवार को सुबह 10 बजे से बरेली और रामपुर टीम के बीच खेला जायेगा. 69 वीं प्रतियोगिता में बरेली, पीलीभीत, बदायूं, शाहजहांपुर, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, संभल, बिजनौर की पुलिस महिला और पुरुष टीमों ने प्रतिभाग किया. प्रतियोगिता का पहला मुकाबला मुरादाबाद और पीलीभीत के बीच खेला गया था.

पीलीभीत टीम ने दो गोल कर मुरादाबाद टीम को 2-0 से हरा दिया. दूसरा मैच संभल और बदायूं के बीच हुआ. इसमें बदायूं की टीम 3 और संभल की टीम मात्र एक गोल ही कर सकीं. बरेली और बिजनौर के बीच खेले गए मैच में बरेली टीम ने बिजनौर को 3-0 से हरा दिया था. नॉकआउट के बाद सेमीफाइनल मुकाबला हुआ. पुरुष वर्ग में बरेली-रामपुर ने जीत दर्ज की है. इनके बीच मंगलवार को फाइनल होगा.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version