Bareilly News: ट्रेन में यात्रियों को लूटने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, चोरी का माल और नशीली दवाएं बरामद

बरेली जीआरपी ने ट्रेन में यात्रियों को लूटने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी का माल, मोबाइल और नशीली दवाएं बरामद की गई हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2021 7:21 PM
feature

Bareilly News: उत्तर रेलवे के बरेली जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेनों में सवार यात्रियों का सामान चोरी करने और उनसे लूटपाट करने वाले दो बदमाशों को जीआरपी ने गिरफ्तार किया है. इनसे चोरी की ज्वेलरी, मोबाइल और नशीली दवाएं मिली हैं. इनके खिलाफ मुकदमा कायम कर जेल भेज दिया गया है.

बरेली जंक्शन के राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) थाना प्रभारी अमीराम सिंह अपनी टीम के साथ जंक्शन के पश्चिमी छोर पर गश्त कर रहे थे. इसी दौरान कुछ संदिग्ध लोग दिखाई दिए, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया गया.

Also Read: Bareilly News: बरेली में दो हत्याओं के मामले में छह को उम्रकैद, अर्थदंड भी लगाया गया

जीआरपी थाना प्रभारी अमीराम सिंह ने बताया कि बदमाशों ने पूछताछ में अपना नाम विवेक उर्फ बबलू निवासी रामशाबाद, थाना रौनापार, जनपद आजमगढ़ और शाहनवाज निवासी रसूलपुर कलां, थाना जरीफनगर, जनपद बदायूं बताया. यह दोनों नोएडा में रहते हैं. इनके पास से मोबाइल फोन, मंगलसूत्र और नशीली दवाएं बरामद हुई हैं.

Also Read: Bareilly News: बरेली में चला स्पेशल अभियान, हिरासत में आठ अवैध वेंडर, महंगे दामों में सामान बेचने का आरोप

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह ट्रेन में यात्रा करने वाली महिलाओं के सोते समय पर्स आदि सामान की चोरी करते थे. इसके साथ ही झपट्टा मारकर सामान ले जाते हैं. इन्होंने कई घटनाओं का भी खुलासा किया है. दोनों के खिलाफ मुकदमा कायम कर जेल भेज दिया गया है.

जीआरपी ने शनिवार को बरेली जंक्शन से गुजरने वाली प्रमुख ट्रेन में सुरक्षा की दृष्टि से चेकिंग अभियान चलाया. इसमें कुछ संदिग्ध यात्रियों से पूछताछ की.

(रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली)

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version