बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली के अलीगंज में गुरुवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दौरान शोभायात्रा जुलूस के डीजे हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए.इससे डीजे में हाईटेंशन लाइन का करंट आ गया. जिसके चलते शोभायात्रा में शामिल तीन श्रद्धालु झुलस गए. इससे शोभायात्रा में अफरा तफरी मच गई. शोभायात्रा में शामिल लोगों ने तीनों श्रद्धालुओं को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया. इसमें दो घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है. यह हादसा अचानक विद्युत सप्लाई चालू होने से होने की बात सामने आई है. इसमें बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही बताई जा रही है. जिसके चलते लोगों ने बिजली उपकेंद्र पर हंगामा किया, तो वहीं कुछ लोगों के पथराव करने की बात बताई जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें