बरेली-लखनऊ का सफर हुआ महंगा, मैगलगंज टोल प्लाजा पर वाहनों से वसूली शुरू, यहां देखें रेट लिस्ट
बरेली और लखनऊ के बीच तीन नहीं अब 4 टोल प्लाजा पर टैक्स देना होगा. राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने फरीदपुर, खैराबाद और इटौंजा के बाद मैगलगंज में टोल टैक्स लेना शुरू कर दिया है. यहां की टोल की दरें पहले ही तय कर दी गई थी.
By Prabhat Khabar News Desk | October 20, 2023 10:00 AM
बरेली से लखनऊ का सफर करने वालों को अपनी जेब थोड़ा और ढीली करनी पड़ेगी. क्योंकि, बरेली और लखनऊ के बीच अब 4 टोल प्लाजा पर टैक्स देना होगा. राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचआई) ने फरीदपुर, खैराबाद, और इटौंजा के बाद मैगलगंज में टोल लेना शुरू कर दिया है. यहां 20 अक्टूबर यानी आज सुबह 8 बजे से टोल टैक्स की वसूली शुरू हो गई है. राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने यहां की टोल की दरें पहले ही तय कर दी थी. यहां से कार, जीप और हल्के वाहन को एक तरफ से 130, दोनों तरफ से 190, हल्के वाणिज्यिक वाहनों को एक दिशा से 205 और दोनों दिशा से 310 रुपये देने पड़ेंगे. वहीं बस और ट्रक (दो धुरी वाले वाहन) को एक दिशा से 435 और दोनों दिशा से 650 रूपये देने होंगे.
बडे़ वाहन को देने होंगे 830 रुपये
वहीं कॉमर्शियल वाहन (तीन धुरी वाले) को एक दिशा से 475 और दोनों दिशा से 710 रुपये देने पड़ेंगे. बड़े वाहन (चार से छह धुरी वाले) को 680 रूपये और दोनों दिशा से 1,020 रूपये का वहन करना पड़ेगा. वहीं बडे़ वाहन (सात या इससे अधिक धुरी वालों) को एक दिशा से 830 और दोनों दिशा से 1,245 रूपये देने पड़ेंगे. मैगलगंज टोल प्लाजा पर हरियाणा के गुरुग्राम की स्काईलार्क इंफ्रा कंपनी टोल वसूलेगी. कंपनी ने 27.45 लाख रुपये प्रतिदिन जमा करने की सहमति के साथ अनुबंध किया है. इस हाईवे पर प्रतिदिन करीब 18 हजार से अधिक वाहन गुजरते हैं.
बरेली के फरीदपुर टोल प्लाजा का टोल भी महंगा हो गया है. यह टोल शाहजहांपुर में रोजा बाइपास चालू होने के बाद महंगा किया गया है. फरीदपुर टोल की तय दरों में वृद्धि हो चुकी है. पहले लखनऊ की यात्रा पर औसतन 30 लाख रुपये हर दिन टोल टैक्स मिलता था, लेकिन नई दरों के बाद यह राशि हर दिन 34 लाख रुपये हो गई है.
रोडवेज भी बढ़ाएगा बस किराया
बरेली से लखनऊ तक 4 टोल हो जाएंगे. पहले 3 टोल थे. इससे रोडवेज बसों का खर्च बढ़ जाएगा, जिसके चलते रोडवेज ने भी बस किराया बढ़ाने की तैयारी की है. इसका प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय भेजा गया है. हालांकि, बरेली से लखनऊ का रेल सफर टोल टैक्स से भी सस्ता है. यहां से जनरल टिकट 100 से 150 रूपये और एसी का टिकट 400 से 650 रूपये तक का है. दिल्ली वाया बरेली, सीतापुर- लखनऊ के सफर में पहले 1400 रूपये के टोल थे. लेकिन, अब 1790 रूपये के टोल हो गए हैं. बता दें कि प्रदेश की राजधानी लखनऊ का सफर करने वालों के लिए बरेली वाया हरदोई-लखनऊ का सफर काफी सस्ता है. इस रोड पर सिर्फ फरीदपुर का टोल है.