Independence Day: देश भक्ति के नारों से गूंजा बरेली, राष्ट्र निर्माण की ली शपथ, लहराया तिरंगा…

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत सोमवार को संजय कम्यूनिटी हॉल और मारिया फ्रोजन एग्रो फूड लिमिटेड इंडस्ट्रीज में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. यहां देश भक्ति के गीतों के साथ ही हिंदुस्तान और भारत माता की जय के नारों से हॉल गूंज उठा.

By Amit Yadav | August 14, 2023 11:49 PM
feature

शाहजहांपुर रोड स्थित मारिया फ्रोजन एग्रो फूड प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर सरफराज अहमद अंसारी ने कहा कि काफी मुश्किल से देश को आजादी मिली है. हमारे बुजुर्गों ने कुर्बानियां दी हैं. आजादी का जश्न खुशियों के साथ मनाना चाहिए. नफरतों को भूलने की जरूरत है.

कमिश्नरी में डीएम शिवकांत द्विवेदी को तिरंगा बैंड पहनाती छात्रा. इस मौके पर डीएम ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्द्धन किया.

मेरी माटी मेरे देश कार्यक्रम के तहत कमिश्नरी में कमिश्नर को तिरंगा देने पहुंचे छात्र छात्राएं.

मारिया फ्रोजन एग्रो फूड प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर मुहम्मद सलीम कुरैशी, ईशान अहमद, आरिफ कुरैशी, ताहिर खां, मोहम्मद वसीम समेत कंपनी के अफसर-कर्मचारियों ने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया.

बरेली प्रशासन की ओर से जज्बा बरेली का कार्यक्रम आयोजित किया गया. महापौर डॉ. उमेश गौतम ने कहा कि आजादी के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले वीर सपूतों के लिए याद करने का समय है. उनको नमन करने, उनका वंदन करने का समय है, अपनी मिट्टी पर गर्व करें. आजादी की लड़ाई में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सपूतों को नमन करें.उनके देश के प्रति किए गए संघर्षों को देश के लोग जान सके. इसी उद्देश्य से यह कार्यक्रम सरकार द्वारा चलाया जा रहा है

संजय कम्युनिटी हॉल में कानून व्यवस्था, मिशन शक्ति, शिक्षा, स्वास्थ्य, सफाई जैसे प्रशासन और जनभागीदारी के विषयों को देश और माटी से जोड़कर इस कार्यक्रम की अवधारणा को तैयार किया गया. पेशेवर कलाकारों के अलावा कार्यक्रम में शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राओं, और वामा सारथी के कलाकारों ने भी अपनी कला पेश की। पुलिस के जवान, बच्चों और युवाओं समेत तमाम दर्शकों ने इस तिरंगामय कार्यक्रम का आनंद लिया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version