बहेड़ी-शीशगढ़ मार्ग पर मनकरा थाना शीशगढ़ निवासी बिजेंद्र सिंह (55) बाइक से पेट्रोल पंप पर जा रहे थे. इसी दौरान सामने से तेज गति से आ रही बाइक सवार ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना पर उनके परिजन और पूर्व मंत्री अताउर्रहमान मौके पर पहुंचे. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और हंगामा कर रहे लोगों को समझाकर शांत कराया.
टांडा सादात गांव के मो. हाशिम का बेटा यूनुस (19) असगर हुसैन के बेटे इमरान के साथ बाइक से बरौर गांव जा रहा था. टांडा सादात-बरौर मार्ग पर वलीनगर गांव के पास पहुंचने पर सामने से आती एक बाइक से उनकी मोटरसाइकिल टकरा गई. जिससे बाइक पर सवार यूनुस की मौत हो गई. उसके पीछे बाइक पर बैठा इमरान गंभीर रूप से घायल हो गया. दूसरी बाइक पर सवार युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया. यूनुस की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.
बारादरी थाना के सैलानी मोहल्ला निवासी महिला एक वर्षीय बेटे के साथ किला क्रॉसिंग के पास से गुजर रही थी. इसी बीच अचानक लालकुआं की ओर से ट्रेन आ गई. ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई. हादसे की खबर परिजनों को दी गई. मृतका के पति मोईन खान ने अपनी पत्नी बुशरा (35) के रूप में शिनाख्त की. काफी देर बाद बच्चे का शव झाड़ियों में मिला. पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हालांकि हादसे के बाद मौके पर तमाम तरह की चर्चाएं चल रही थी. कुछ लोगों का कहना था कि परिवार में कहासुनी के चलते महिला ने अपने बेटे के साथ आत्महत्या की है.
Also Read: बरेली में इस्लाम की आलीशान कोठी बीडीए ने बुलडोजर से की ध्वस्त, यह रही वजह