कार्यक्रम में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एम अकरम ने केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं को गिनाया. बोले, भाजपा सरकार सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास के साथ काम कर रही है. वहीं, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष परवेज मियां ने उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार में महिलाओं और खाली प्लॉट के सुरक्षित होने की बात कही.
Also Read: Bareilly News: ‘कभी लव मैरिज मत करना’, खुदकुशी से पहले बनाये गये वीडियो में युवक का छलका दर्द
बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष परवेज मियां ने कहा कि पिछली सरकारों में नारा था, जो खाली प्लॉट है, वो हमारा है. वहीं, बीजेपी सरकार ने अपराधियों पर लगाम कसी हुई है. अपराधी या तो जेल में हैं या फिर एनकाउंटर में ढेर हो चुके हैं. सपा के सांसद मोहम्मद आजम खां जैसे लोग भी जेल में हैं.
Also Read: Bareilly News: दीपावली-छठ पूजा पर रेलवे 668 स्पेशल ट्रेनों का करेगा संचालन, रविवार से होगी शुरुआत
कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी के सदस्य इस्लाम सुल्तानी ने भाजपा की नीतियों को गिनाया. कार्यक्रम में रिजवान कुरैशी, अनीस अंसारी, निहाल पठान, अरशद पठान, जावेद अंसारी, शानू अंसारी आदि ने विचार व्यक्त किए.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद