बरेली : दरगाह शाह शराफत मियां के सज्जादानशीन शाह मुहम्मद सकलैन मियां का रविवार को गमजदा माहौल में सुपुर्द- ए-खाक हो गया.इसमें देश- विदेश से लाखों अकीदतमंद आखिरी दीदार को पहुंचे थे.उन्होंने शहर के इस्लामियां इंटर कॉलेज के मैदान में नमाज ए जनाजा अदा की.इसके बाद शाह मुहम्मद सकलैन मियां की मगफिरत को दुआएं की गई. शाह शराफत मियां के मजार के पास में ही शाह मुहम्मद सकलैन मियां को दफन किया गया.दरगाह शाह शराफत मियां के सज्जादानशीन शाह मुहम्मद सकलैन मियां का शुक्रवार देर शाम इंतकाल (निधन) हो गया था.उनके जनाजे की नमाज इस्लामिया मैदान में अदा कराई गई.जनाजे को वाहन (छोटे हाथी) से दरगाह शाह शराफत मियां से इस्लामिया मैदान लाया गया था.इस दौरान लाखों लोगों का हुजूम रास्ते भर जनाजे के साथ चला.मियां हुजूर के जनाजे का आखिरी दीदार कर घरों की छतों पर खड़ी महिलाएं रोने बिलखने लगीं.रास्ते भर हर कोई गमजादा नजर आया.इस्लामिया मैदान जनाजे के पहुंचने से पहले ही पूरा भर चुका था.जनाजे की नमाज सकलैन मियां के जानशीन अलहाज गाजी सकलैनी ने अदा कराई.इसमें देश भर से अकीदतमंद शामिल होने को पहुंचे थे.उनके इंतकाल के बाद से ही अकीदतमंदों में काफी गम ( शोक) था.अकीदतमंद कुरान की तिलावत करने में जुटे हैं.शाह मुहम्मद सकलैन मियां के सुपुर्द ए खाक में यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री अजय राय भी आधी रात को बरेली पहुंचे थे.इसके साथ अन्य सियासी संगठन के नेता, और कार्यकर्ता भी शामिल हुए.
संबंधित खबर
और खबरें