Bareilly News: सदर तहसील में वकीलों का हंगामा, लेखपाल पर लगाया वसूली और बदतमीजी करने का आरोप
Bareilly News: बरेली के सदर तहसील में वकीलों ने जमकर हंगामा किया. उन्होंने लेखपाल पर वसूली और बदतमीजी करने का आरोप लगाया. मौके पर पहुंचे एसडीएम ने वकीलों को शांत कराया.
By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2021 8:04 PM
Bareilly News: बार एसोसिएशन, बरेली के पदाधिकारियों ने बुधवार की शाम सदर तहसील के लेखपाल और उसके चेले पर मृत्यु प्रमाण पत्र (डेथ सर्टिफिकेट) के नाम पर वसूली और बदतमीजी का आरोप लगाकर हंगामा किया. वकीलों ने काफी देर तक नारेबाजी की. यह खबर मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंच गई. एसडीएम और पुलिस ने वकीलों को आरोपी के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिलाया, जिसके बाद वकील शांत हुए.
एडवोकेट हरीश कुमार आजाद के पिता ताराचंद आजाद की नवंबर में मौत हो गई थी. बदायूं रोड की करगैना बीडीए कॉलोनी निवासी एडवोकेट हरीश कुमार आजाद ने पिता की मृत्यु के प्रमाण पत्र के लिए तहसील में आवेदन किया था. बुधवार दोपहर तहसील के लेखपाल अनिल कुमार और उनका चेला राज उनके घर पहुंचे.
एडवोकेट ने बताया कि इन लोगों ने प्रमाण पत्र के नाम पर पांच हजार की मांग की. परिजनों ने रुपये ना होने की बात कही. इससे खफा लेखपाल और उसके चेले ने महिलाओं के साथ बदतमीजी की. यह खबर परिजनों ने एडवोकेट हरीश कुमार आजाद को दी. जिसके बाद आजाद बड़ी संख्या में वकीलों के साथ सदर तहसील पहुंच गए. उन्होंने तहसील में हंगामा किया. तुरंत थाना कोतवाली पुलिस समेत कई थानों की फोर्स पहुंच गई.
एसडीएम धर्मेंद्र कुमार ने वकीलों को समझाने की कोशिश की, मगर वकील लेखपाल और उसके चेले के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग पर अड़े रहे. इस पर एसडीएम ने वकीलों को लेखपाल और उसके चेले के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिया, जिसके बाद वकील शांत होकर वापस लौटे.