Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में शुक्रवार को सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पति से कहासुनी पर एक मां ने अपने बेटे और बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी. दोनों बच्चों की मौत के बाद मां लाशों के पास बैठकर घंटों रोती रही. बच्चों की मौत की खबर परिजनों को लगी तो कोहराम मच गया.
पुलिस समेत बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे. पुलिस ने बच्चों के शव को कब्जे में लेकर आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया. उसके खिलाफ धारा 302 के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है.
Also Read: Bareilly News: बरेली में अलग-अलग हादसों में छह लोगों की मौत, ट्रक ने दो भाईयों को रौंदा, ट्रेन से कटे मां-बेटे
क्या है पूरा मामला
देहात के थाना भुता अन्तर्गत गांव मटकापुर निवासी बंटू गंगवार की शादी जयंती से सात वर्ष पहले हुई थी, लेकिन शादी के बाद दोनों के बीच रिश्ते बेहतर नहीं थे. शराब के नशे के शौकीन बंटू गंगवार से अक्सर कहासुनी होती थी. गुरुवार रात भी बंटू गंगवार शराब पीकर घर पहुंचा. रात में पति-पत्नी के बीच कहासुनी हो गई. दोनों में मारपीट भी हुई. इसके बाद बंटू गंगवार गांव में ही अपनी मां के घर चला गया और वहीं जाकर रात को सो गया.
Also Read: बरेली में इस्लाम की आलीशान कोठी बीडीए ने बुलडोजर से की ध्वस्त, यह रही वजह
जब सुबह हुई तो जयंती अपने दोनों मृत बच्चों के पास रो रही थी. मोहल्ले के लोग भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने बच्चों की मौत की खबर बंटू को दी, जिसके बाद घर में कोहराम मच गया. बंटू ने पुलिस बुला ली. पुलिस की पूछताछ में जयंती ने पति से कहासुनी के बाद दो वर्षीय पुत्र बाल किशन और पांच माह की बेटी कोमल की गला दबाकर हत्या करने की बात कुबूल की. उसने बताया कि बाकी बचे दोनों बच्चों को मारकर वह खुद मरना चाहती थी, लेकिन तब तक मोहल्ले के लोग आ गए.
पुलिस ने पति बंटू गंगवार की तरफ से धारा 302 के तहत पत्नी जयंती के खिलाफ हत्या कक मुकदमा दर्ज कर लिया है. शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
Also Read: Bareilly News: भूसे की कालाबाजारी का मुद्दा गरमाया, डीएम से समाजवादी पार्टी के नेताओं ने की मुलाकात
थाना भुता के गांव मटकापुर में एक महिला ने अपने दो बच्चों की गला दबाकर हत्या कर दी है. उसके पति की ओर से हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
-राजकुमार अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण,
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे