Bareilly News: नहर किनारे झाड़ियों में मिला नवजात, इलाज के दौरान मौत
बरेली में नहर किनारे झाड़ियों में एक नवजात पड़ा मिला. राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने नवजात को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2021 6:03 PM
Bareilly News: जनपद के थाना फरीदपुर के गांव जेड़ की नहर के पास झाड़ियों में एक नवजात को कोई फेंक गया. नवजात के रोने की आवाज सुनकर राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद नवजात को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां नवजात की दो घंटे बाद ही मौत हो गई. पुलिस नवजात के माता-पिता की तलाश में जुटी है.
दिल्ली-लखनऊ रोड पर स्थित थाना फरीदपुर के गांव जेड़ के पास से एक नहर गुजरती है. बुधवार सुबह नहर किनारे झाड़ी में कोई नवजात को फेंक कर चला गया. मां से जुदा होने के बाद नवजात चीख-चीखकर रो रहा था. राहगीरों ने झाड़ियों में घुसकर देखा, तो नवजात पड़ा था. राहगीरों ने थाना फरीदपुर की पुलिस को सूचना दी. कुछ ही देर बाद पहुंची पुलिस ने नवजात को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. यहां डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया, लेकिन कुछ ही देर में नवजात की मौत हो गई.
पुलिस ने नवजात का शव कब्जे में लेकर उसके माता-पिता की तलाश में जुट गई है ताकि नवजात का अंतिम संस्कार किया जा सके. इसके साथ ही नवजात को फेंक कर जाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की भी तैयारी है जिससे आगे कोई इस तरह से नवजात को न फेंके.