दरअसल, रामपुर रोड स्थित फतेहगंज पश्चिमी के गांव मुगलपुर के रहने वाले अजय कुमार की पत्नी ने 18 नवंबर को मीरगंज में एक बेटे को जन्म दिया था. जन्म के बाद बच्चा रोया नहीं, तो मीरगंज से जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया. फिर भी हालत में सुधार नहीं हुआ. इस पर जिला अस्पताल से निजी अस्पताल के लिए बच्चे को रेफर कर दिया गया, जहां बच्चे की मौत हो गई.
Also Read: Bareilly News: बरेली में 7 लाख का सोना लेकर युवक गायब, थाने में मामला दर्ज, पुलिस ने तलाश की शुरू
इसके अलावा, दूसरा बच्चा इज्जतनगर के संत नगर कॉलोनी निवासी ट्रांसपोर्ट अर्पिता और अंकित सक्सेना का था. अंकित ने बताया कि उनकी साढ़े चार माह की बेटी को बुखार आ गया था, जिसके बाद उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. शनिवार सुबह तक डॉक्टर ने सुधार की बात कही. इसके आधे घंटे बाद ही बेटी की मौत की खबर मिल गई. बच्चों की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा काटा.
Also Read: बरेली में डेंगू से वीएचपी नेता की मौत, लगातार बढ़ रहे मामले, विभाग के पास सही आंकड़े नहीं
मृतक बच्चों के परिजन शव लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंचे और अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. उन्होंने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की, जिस पर पुलिस अफसरों ने उन्हें कार्रवाई का भरोसा दिलाया. इसके बाद परिजन शांत हुए. फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है.
(रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद, बरेली)