Bareilly News: युवक की ईंट से सिर कूचकर हत्या, अवैध संबंधों की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

बरेली में एक युवक का शव सोमवार सुबह खाली प्लॉट में मिला है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2021 2:54 PM
an image

Bareilly News: बरेली में सोमवार सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. खाली प्लॉट में मिले शव का सिर ईंट से बुरी तरह कुचल दिया गया. पुलिस की शुरुआती जांच में अवैध संबंधों में हत्या की बात सामने आई है. वहीं, परिजनों ने पैसों के लेनदेन में हत्या की आशंका जताई है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. घटना बारादरी थाना क्षेत्र के संजय नगर की है.

खाली प्लॉट में मिला शव

दरअसल, शहर के संजय नगर निवासी मनोज कुमार (28 वर्ष) का शव घर के पास एक खाली प्लाट में मिला है. मृतक का सिर ईंट से कुचला हुआ है. शव के पास ही खून से सनी ईंट भी पड़ी मिली थी. मोहल्ले के लोगों की सूचना पर बारादरी थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

शुरुआती जांच में अवैध संबंधों की बात

पुलिस की शुरुआती जांच में अवैध संबंधों में हत्या की बात सामने आ रही है, लेकिन मृतक के परिजनों ने पैसों के लेनदेन में हत्या की बात कही है. उन्होंने अजीत नामक युवक के खिलाफ पैसों के लेनदेन के चलते हत्या करने का आरोप लगाकर पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हालांकि, मुहल्ले के लोगों ने दबीं जुंबा से बताया कि युवक अविवाहित था. उसका मोहल्लें की एक महिला से संबंध थे, जिसके चलते कुछ समय पहले मारपीट भी हुई थी.

मामले में पुलिस ने क्या कहा

संजय नगर के एक युवक का शव खाली प्लॉट में मिला था. उसके शव के पास ही खून से सनी ईंट भी मिली है. मामले में जांच की जा रही है. जल्द ही घटना का खुलासा हो सकेगा- नीरज मलिक, इंस्पेक्टर थाना बारादरी बरेली

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version