Also Read: Bareilly News: बरेली में डेंगू से ई-रिक्शा चालक की मौत, जांच में 14 मरीज और मिले
ट्रिपल मर्डर का केस किराएदार जयप्रकाश ने दर्ज कराया गया था. उधोगपति सुधीर अग्रवाल की हत्या ने समूचे बरेली को झकझोर दिया था. इस मामले की सुनवाई के दौरान अदालत में 11 लोगों की गवाही कराई गई. जयप्रकाश ने पुलिस को बताया था दोपहर को सफाईकर्मी अजय ने मैडम मधुलिका और नौकरानी अंशु को फोन किया. कोई जबाव नहीं मिला. नौकर के साथ जाकर कोठी में देखा तो दरवाजा खुला था. बेड पर सुधीर अग्रवाल का शव पड़ा था. अलमारी का सामान बिखरा था. मकान के ऊपरी हिस्से के बरामदे में मधुलिका और अंशु की खून से सनी लाश थी. तीनों की लूटपाट के बाद हत्या की गई थी.
पहले पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया केस
पुलिस ने किराएदार की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस की जांच में देवेंद्र के नौकरानी अंशु के साथ प्रेम संबधो का खुलासा हुआ था. इसके बाद पुलिस ने देवेंद्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ में घटनास्थल से एक मोबाइल और 40 हजार रुपये लूटने की बात का खुलासा हुआ.
Also Read: Bareilly News: इंडिगो की बरेली से लखनऊ के बीच फ्लाइट जल्द, एयरलाइंस ने AAI को भेजा प्रस्ताव
ट्रिपल मर्डर केस रिश्तेदारों ने गवाही से काट ली कन्नी
अदालत में सुनवाई के दौरान अधिकतर गवाहों ने तथ्यों का समर्थन नहीं किया. इनमें मृतक सुधीर अग्रवाल के रिश्तेदार गवाही से कन्नी काटने लगे. नौकरानी अंशु की मां शकुंतला देवी की गवाही ने मामला साफ कर दिया. वो बोलीं आरोपी देवेंद्र ने उनकी बेटी को प्रेमजाल में फंसा लिया था.उसने हत्याकांड को अंजाम दिया.
(इनपुट: मो. साजिद, बरेली)