बरेली : नगर निगम की गाड़ी हटाने को लेकर बवाल, गुस्साए सफाई कर्मियों ने दरगाह मोड़ पर कूड़ा का ढेर लगाया, FIR

दरगाह आला हजरत के मोड़ पर कूड़े का ढेर लगा दिया.इसके बाद नगर निगम के सफाई कर्मी बड़ी संख्या में कोतवाली पहुंच गए. उन्होंने हड़ताल की चेतावनी दी है. आरोपियों के खिलाफ मारपीट के साथ ही लूट का आरोप लगाया. पुलिस ने सफाई कर्मी सुरेंद्र पाल की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की.

By Upcontributor | October 7, 2023 4:42 PM
an image

बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली के कोतवाली थाना क्षेत्र के बिहारीपुर में नगर निगम की डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की गाड़ी रास्ते से हटाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया.दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. नगर निगम के डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के कर्मचारी सुरेंद्र पाल ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी.उनकी तहरीर के मुताबिक वह शनिवार सुबह 8.30 बजे कर्मचारी शेर सिंह, और अन्य के साथ दरगाह आला हजरत मोड़ से कूड़ उठा रहे थे.उस वक्त सर्वेश वाहन चला रहा था.उनका आरोप है कि कार सवार शाहरुख ने सर्वेश से गाड़ी हटाने के लिए कहा.उन्होंने कार निकलने की बात कही.कूड़े की गाड़ी न हटाने को लेकर कहासुनी हो गई.कार सवार पर सर्वेश ने गाली गलौज का आरोप लगाया.बोले, सुरेंद्र ने बचाने की कोशिश की, तो उसे भी कार सवार आरोपी ने पीटा.आरोपी दोनों कर्मचारियों को दरगाह वाली गली में खींच कर ले गए.शेर सिंह को जातिसूचक गालियां देकर जान से मारने की धमकी देकर तमंचे की बट से पीटा. सुरेंद्र ने चेन लूटने का भी आरोप लगाया.कोतवाली इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे.उन्होंने सफाई कर्मियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माने.पुलिस और कर्मचारियों के बीच भी नोकझोंक हो गई.सफाई कर्मचारियों का कहना था कि जब तक ड्राइवर की गिरफ्तारी नहीं होगी, तब तक हड़ताल की चेतावनी दी.


दूसरे पक्ष ने दी तहरीर, पिटाई के फोटो वायरल

कोतवाली पुलिस ने सफाई कर्मी सुरेंद्र की तहरीर पर शाहरुख, सदाब समेत दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ धारा 394, 307, 504, 506, 332, और 353 गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है. सफाई मजदूर यूनियन के महामंत्री राजेश कुमार ने बिहारीपुर में सफाई कार्य न करने की चेतवानी दी इस मामले में सीओ फर्स्ट जांच करेंगी.एफआईआर होने के बाद दरगाह के रास्ते से कूड़ा हटाया गया है. शहर के बिहारीपुर ख्वाजा कुतुब निवासी शाहरोज अली ने एसएसपी को एफआईआर के लिए प्रार्थना पत्र दिया है.उनका कहना है कि वह कार से दरगाह आ रहे थे. रास्ते में सर्वेश कूड़े की गाड़ी लिए खड़ा था. गाड़ी हटाने के लिए कहा, तो वह आग बबूला हो गया.गाड़ी में रखा तमंचा निकाल लिया.उसने जान से मारने की नियत से फायर किया.मगर, फायर मिस हो गया.उसने गाड़ी से डंडा निकाल लिया, और मारपीट की.इसमें काफी चोट आने की बात कही.इसके साथ ही आग लगाने की भी धमकी दी.उन्होंने एफआईआर दर्ज कराने की मांग की.पिटाई के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Also Read: यूपी में 60 दिन बाद पैमाइश, विरासत, नामान्तरण, उत्तराधिकार, कुर्रा-बंटवारा का एक भी मामला लंबित नहीं रहेगा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version