Bareilly Weather: यूपी में बरेली के आस–पास के कई जिलों में पिछले दो दिन से बारिश हो रही है. जिसके चलते अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी आई है. बरेली में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस गिरा है. इससे ठंड बढ़ गई है. बरेली में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक आ गया है. अधिकतम तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस की कमी आई है. बारिश के बाद मौसम काफी साफ हो गया है. मंगलवार सुबह कोहरा नहीं आया. इसके साथ ही वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में कमी आई है. AQI में कमी आने से लोगों को बड़ी राहत मिली है. लंबे समय से AQI बढ़ने के कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. मगर, मंगलवार को बरेली का AQI घटकर 78 रह गया है. शहर के राजेंद्र नगर का AQI 83, सिविल लाइंस का 79 और सुभाष नगर का AQI 72 रह गया है. यह सेहत के लिए सही है. हालांकि, बरेली का AQI मंगलवार सुबह 9:00 बजे 110 तक आ गया था. मगर, सुबह 9:45 बजे नीचे आ गया था. यह घटकर 78 बचा है. वेस्ट यूपी के शहरों के AQI में काफी सुधार हुआ है. गाजियाबाद, नोएडा और मेरठ का AQI बेहद खराब स्थिति में था. मगर, मंगलवार को दुनिया के 100 प्रदूषित शहरों में मेरठ 45वें स्थान पर आ गया. मेरठ का AQI 300 है. इसी तरह से गाजियाबाद 9वें स्थान से घटकर 48 स्थान पर आ गया. गाजियाबाद का AQI 299, नोएडा 49वें स्थान पर है. यहां का AQI 298 है. यूपी के मुजफ्फरनगर का AQI 288 है. यह दुनिया में 68वें स्थान पर है. यूपी के अन्य शहरों का AQI 100 से नीचे है.
संबंधित खबर
और खबरें