थाना बिथरी चैनपुर के गांव अहियापुर निवासी बृजपाल का एक दिन पूर्व सोमवार सुबह गांव के पास खेत में लहूलुहान हालत में शव मिला था. वह रात को खेत पर पानी भरने गए थे. गांव वालों ने बृजपाल के शव पड़े होने की सूचना परिजनों को दी. इससे परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की. मृतक के चचेरे भाई रामनिवास यादव ने हत्या की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी और वह पुलिस पर दबाव बना रहा था.
Also Read: Bareilly Crime News: बरेली में किसान की पीट-पीटकर हत्या, खेत में मिला लहूलुहान शव
पुलिस को रामनिवास यादव पर शक हुआ तो उसने बृजपाल, उसकी पत्नी और रामनिवास के मोबाइल सीडीआर निकलवाई. इसमें रामनिवास की बातचीत के सुबूत मिले. इसके बाद रामनिवास यादव को सोमवार रात हिरासत में लेकर पूछताछ की. पुलिस की पूछताछ में रामनिवास यादव ने पूरी घटना का खुलासा कर दिया.
Also Read: Bareilly News: इंजीनियर ने नौकरी के नाम पर ठगे 12 लाख रुपये, थमाया फर्जी नियुक्ति पत्र, मुकदमा दर्ज
रामनिवास यादव ने बताया कि उसके भाभी से अवैध संबंध थे. यह बात बृजपाल को मालूम हो गई थी. उन्होंने मिलने और बात करने पर पाबंदी लगा दी. इससे वह बहुत परेशान था, जिसके चलते सोमवार की रात 8:00 बजे यूकेलिप्टस के पेड़ का डंडा पहले सिर में मारा. इसके बाद डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया है. इसके साथ ही हत्या में प्रयुक्त डंडे को भी बरामद कर लिया गया है.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली