PHOTOS: दिन में भक्तिभाव से सराबोर और रात में जगमगाया बासुकीनाथ धाम, तस्वीरों में देखिए बाबा नगरी

Basukinath Dham: दूर-दूर से लाखों कांवरिया मन में सच्ची श्रद्धा लिए बाबा धाम और बासुकीनाथ धाम पहुंच रहे हैं. इन दिनों बासुकीनाथ धाम पूरी तरह से भगवामय हो चुका है. यहां देखिये बासुकीनाथ धाम की कुछ तस्वीरें.

By Dipali Kumari | July 17, 2025 2:46 PM
an image

Basukinath Dham: श्रावण का पावन महीना चल रहा है. दूर-दूर से लाखों कांवरिया मन में सच्ची श्रद्धा लिए बाबा धाम और बासुकीनाथ धाम पहुंच रहे हैं. इन दिनों बासुकीनाथ धाम पूरी तरह से भगवामय हो चुका है, चारों ओर भगवान शिव के जयकारों से बाबा नगरी गूंज उठी है.

दिन में कांवरियों के भक्तिभाव से सराबोर और रात में बासुकीनाथ धाम लाइट्स से जगमगा रहा है. इस पावन महीने में बासुकीनाथ धाम और इसके आसपास का जो अनोखा दृश्य दिखता है, उसे देखने से ही मन शांत हो जाता है. चलिए आज आपको बासुकीनाथ धाम की कुछ अनोखी और भगवामय तस्वीरें दिखाते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version