Bawaal Teaser: वरुण धवन-जान्हवी कपूर की फिल्म ‘बवाल’ का टीजर आउट, अरिजीत सिंह की जादुई आवाज छू लेगी आपका दिल

वरुण धवन-जान्हवी कपूर की फिल्म 'बवाल' का टीजर आखिरकार रिलीज हो गया है. टीजर की शुरुआत अरिजीत सिंह की धमाकेदार आवाज से होती है, जिसके बाद जान्हवी कहती हैं कि मैंने अपने रिश्ते को समझने में इतना टाइम लगा दिया, कि जब समझ में आया तो उसे खोने का वक्त आ गया था.

By Ashish Lata | July 5, 2023 12:57 PM
an image

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन-जान्हवी कपूर की नई रोमांटिक-ड्रामा फिल्म ‘बवाल’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब फिल्म का धमाकेदार टीजर जारी कर दिया गया है. मूवी 21 जुलाई प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. टीजर की शुरुआत अरिजीत सिंह के रोमांटिक सैड सॉन्ग से होती है. जिसमें जान्हवी स्टाइलिश अवतार में वरुण के सामने आती हैं. जिसके बाद दोनों की रोमाटिंक केमिस्ट्री की झलक देखने को मिलती है. बाद में बैकग्राउंड में एक्ट्रेस कहती हैं, मैंने अपने रिश्ते को समझने में इतना टाइम लगा दिया, कि जब समझ में आया तो उसे खोने का वक्त आ गया था.

बवाल का टीजर रिलीज

फिल्म ‘बवाल’ के टीजर में अजय (वरुण धवन) और निशा (जान्हवी कपूर) के बीच प्यारे और उभरते रोमांस की झलक दिखाई देती है. मनोज मुंतशिर के बोल और मिथुन द्वारा रचित, अरिजीत सिंह की दिल को छू लेने वाली आवाज़ में प्यार भरा गीत — ‘तुम्हें कितना प्यार करते’ हर लम्हे को और भी शानदार बना देता है. टीजर शेयर करते हुए जान्हवी ने लिखा, “प्यार कभी आसान नहीं होता, कुछ बवाल के लिए तैयार हो जाइए!”


साजिद नाडियाडवाला ने फिल्म को लेकर कही ये बात

फिल्म के प्रोड्यूसर, साजिद नाडियाडवाला ने कहा, “बवाल एक ऐसी फिल्म है, जिस पर मुझे बेहद नाज है, क्योंकि मेरे ख्याल से यह फिल्म हमेशा मेरे लिए सबसे खास और यादगार प्रोजेक्ट्स में से एक रहेगी. हमें शुरू से ही इस बात का यकीन था कि ‘बवाल’ को दुनिया भर के दर्शकों की तारीफ मिलेगी और वे इस फिल्म का भरपूर आनंद लेंगे. जहां तक प्राइम वीडियो के साथ साझेदारी की बात है, तो ग्लोबल स्ट्रीमिंग प्रीमियर के जरिए हम दुनिया के हर कोने में दर्शकों तक पहुंच सकते हैं. नितेश जैसे विजनरी के अलावा वरुण और जान्हवी जैसे बेहद होनहार कलाकारों के साथ काम करने से सचमुच एक प्रोड्यूसर का काम काफी आसान हो जाता है, क्योंकि इस फिल्म में हम सभी ने जो मेहनत की है, वह उम्मीद से बढ़कर है. 21 जुलाई को दर्शक एक ऐसी प्रेम कहानी देखेंगे जिसे सदियों तक याद रखा जाएगा.”

Also Read: Anupama: माया के बाद अनुपमा की लाइफ में नये विलेन की हुई एंट्री, अनुज-छोटी अनु से दूर करना होगा मकसद

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version