बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता 28 दिसंबर से इसीएल के प्रभारी सीएमडी होंगे. इस आलोक में कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने कोयला मंत्रालय के प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है. इसके बाद बुधवार को सरकार के डिप्टी डायरेक्टर (एसीसी) विजय कुमार दरक के हस्ताक्षर से अधिसूचना जारी कर दी गयी है. वर्तमान सीएमडी एपी पांडा के कार्यकाल को ( 27 दिसंबर 2023) उनके अनुमोदित कार्यकाल के पूरा होने से आगे नहीं बढ़ाया गया है. वहीं बीसीसीएल के सीएमडी श्री दत्ता को 28 दिसंबर से अगले छह महीने की अवधि के लिए या नियमित पदाधिकारी की नियुक्ति होने तक इसीएल के सीएमडी पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. बता दें कि एपी पांडा का 1 फरवरी 2022 को इसीएल का सीएमडी बनाया गया. 27 दिसंबर के बाद उन्हें सेवाविस्तार नहीं दिया गया है. जबकि उनकी सेवानिवृत्ति की तिथि 31 अगस्त 2027 है.
संबंधित खबर
और खबरें