28 दिसंबर से इसीएल के प्रभारी सीएमडी होंगे BCCL CMD समीरन दत्ता, बेहतर प्रदर्शन से मिली अतिरिक्त जिम्मेदारी

बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता 28 दिसंबर से इसीएल के प्रभारी सीएमडी होंगे. इस आलोक में कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने कोयला मंत्रालय के प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2023 8:45 AM
an image

बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता 28 दिसंबर से इसीएल के प्रभारी सीएमडी होंगे. इस आलोक में कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने कोयला मंत्रालय के प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है. इसके बाद बुधवार को सरकार के डिप्टी डायरेक्टर (एसीसी) विजय कुमार दरक के हस्ताक्षर से अधिसूचना जारी कर दी गयी है. वर्तमान सीएमडी एपी पांडा के कार्यकाल को ( 27 दिसंबर 2023) उनके अनुमोदित कार्यकाल के पूरा होने से आगे नहीं बढ़ाया गया है. वहीं बीसीसीएल के सीएमडी श्री दत्ता को 28 दिसंबर से अगले छह महीने की अवधि के लिए या नियमित पदाधिकारी की नियुक्ति होने तक इसीएल के सीएमडी पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. बता दें कि एपी पांडा का 1 फरवरी 2022 को इसीएल का सीएमडी बनाया गया. 27 दिसंबर के बाद उन्हें सेवाविस्तार नहीं दिया गया है. जबकि उनकी सेवानिवृत्ति की तिथि 31 अगस्त 2027 है.

इसीएल का खराब प्रदर्शन बना कारण  

कोल इंडिया के आंकड़ों के मुताबिक इसीएल का प्रदर्शन लगातार खराब चल रहा है. कंपनी अपने उत्पादन-डिस्पैच लक्ष्य को भी प्राप्त नहीं कर पा रही है, जो श्री पांडा के सेवाविस्तार नहीं मिलने का मुख्य कारण बताया जा रहा है. वहीं बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता के नेतृत्व में कंपनी लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है. इस कारण कोयला मंत्रालय ने इसीएल की जिम्मेदारी श्री दत्ता को सौंपा गया है. हालांकि ऑफिस ऑर्डर में इसीएल सीएमडी श्री पांडा सेवाविस्तार नहीं मिलने के कारण का उल्लेख नहीं किया गया है.

Also Read: अवैध कोयला खनन मामले में इसीएल के वरिष्ठ अधिकारी से सीबीआइ ने की पूछताछ

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version