कोयला उत्पादन-डिस्पैच और ओबी रिमूवल में बीसीसीएल ने बनाया रिकॉर्ड
बीसीसीएल के आंकड़ों पर गौर करें तो मई माह में कंपनी के बस्ताकोला व ब्लॉक-टू एरिया का प्रदर्शन सबसे शानदार रहा है. यही कारण है कि बीसीसीएल के 12 एरिया में सिर्फ दो एरिया ने अपने लक्ष्य से कही ज्यादा कोयला उत्पादन व डिस्पैच किया है.
By Prabhat Khabar News Desk | June 2, 2023 7:59 AM
Dhanbad News: बीसीसीएल ने कंपनी की स्थापना के बाद से उच्चतम कोयला उत्पादन, ओबी रिमूवल व कोयला डिस्पैच के आंकड़े दर्ज करते हुए मई महीने में एक रिकार्ड बनाया है. बीसीसीएल के आंकड़ों के मुताबिक मई माह में कंपनी 3.33 मिलियन टन उत्पादन व 3.26 मिलियन टन कोयला डिस्पैच किया है. जबकि 13.60 मिलियन क्यूबिक मीटर ओबी रिमूवल किया है. इस दौरान बीसीसीएल का उत्पादन ग्रोथ 25.9 प्रतिशत, डिस्पैच का ग्रोथ 12.9 प्रतिशत तथा ओबी रिमूवल का ग्रोथ 39.2 प्रतिशत पॉजिटिव है. बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता ने कंपनी के प्रतिबद्ध टीम (अधिकारी व कर्मचारियों ) को बधाई दी है.
मगर मासिक लक्ष्य से पीछे रह गयी कंपनी
एक ओर बीसीसीएल उत्पादन, डिस्पैच व ओबी रिमूवल में रिकॉर्ड बनाया है. वहीं दूसरी ओर कंपनी अपने मासिक लक्ष्य से पीछे रह गयी है. बीसीसीएल के आंकड़ों के मुताबिक मई माह में बीसीसीएल का लक्ष्य 3.71 मिलियन उत्पादन व कोयला डिस्पैच करने का लक्ष्य निर्धारित था. जबकि कंपनी 3.33 मिलियन टन उत्पादन व 3.26 मिलियन टन कोयला डिस्पैच किया है. जो लक्ष्य का क्रमश: 90 व 88 प्रतिशत होता है.
बस्ताकोला व ब्लॉक-टू एरिया में हुआ शत प्रतिशत उत्पादन-डिस्पैच
बीसीसीएल के आंकड़ों पर गौर करें तो मई माह में कंपनी के बस्ताकोला व ब्लॉक-टू एरिया का प्रदर्शन सबसे शानदार रहा है. यही कारण है कि बीसीसीएल के 12 एरिया में सिर्फ दो एरिया (बस्ताकोला व ब्लॉक-टू ) ने अपने लक्ष्य से कही ज्यादा कोयला उत्पादन व डिस्पैच किया है. जबकि अन्य सभी एरिया अपने दोनों लक्ष्य से पीछे रह गयी है. बस्ताकोला एरिया ने अपने लक्ष्य का 100 प्रतिशत उत्पादन व 102 प्रतिशत कोयला डिस्पैच किया है. जबकि ब्लॉक-टू एरिया लक्ष्य का 115 प्रतिशत उत्पाद व 116 प्रतिशत कोयला डिस्पैच किया है.