बीसीसीएल के निदेशक (कार्मिक) मुरली कृष्ण रमैया ने कहा है कि जो भी मजदूर माइनिंग सरदार आदि तकनीकी परीक्षाओं में सफल होंगे, उन्हें टेक्निकल पदों पर नियुक्त होने का मौका दिया जायेगा. सोमवार को कोयला भवन के कम्यूनिटी हाल में उत्थान मोटिवेशनल कार्यक्रम के दूसरे सत्र को संबोधित करते हुए डीपी ने उक्त बातें कहीं. कार्यक्रम में बीसीसीएल के विभिन्न क्षेत्रों के 200 से अधिक सामान्य मजदूर शामिल हुए. डीपी ने कहा कि हमारे पास 12वीं पास लगभग 950 सामान्य मजदूर हैं तथा वैधानिक वैकेंसी लगभग 700 है. उन्होंने कहा कि वक्त बदल रहा है और इसका लाभ उठाना चाहिए. कोचिंग प्रोग्राम के लिए फॉर्म भरने के लिए विभिन्न क्षेत्रों के एपीएम हमारे कार्मिकों की मदद करेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें

