कंपनी की संपन्न 395वीं बोर्ड मीटिंग में फैसले पर मुहर लगी. अध्यक्षता सीएमडी समीरन दत्ता ने की. कोयला उत्पादन के बढ़ते ट्रेंड को देखते हुए बीसीसीएल ने रिवाइज रेवेन्यू बजट में जमीन की खरीदारी के लिए 100 करोड़ के बजट को बढ़ा कर 440 करोड़ रुपये कर दिया है. यानी इसमें करीब 340 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की गयी है. साथ ही, वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 1500 करोड़ रुपये के कैपिटल बजट को मंजूरी दी गयी.
Also Read: धनबाद के एसएसएलएनटी कॉलेज में 12 स्थायी शिक्षक के भरोसे पांच हजार छात्राओं का भविष्य
चिरकुंडा के बाढ़ पीड़ितों के लिए 2.5 करोड़
बोर्ड ने चिरकुंडा के बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए सीएसआर मद से 2.5 करोड़ रुपये देने पर सहमति प्रदान कर दी. इससे करीब 111 प्रभावित परिवार लाभान्वित होंगे. नयी मधुबन वाशरी के निर्माण में अब चेन्नई राजा बना कंसोडियम : ब्लॉक दो एरिया में नयी मधुबन कोल वाशरी के निर्माण में चेन्नई राजा कंपनी भी कार्य करेगी. बीसीसीएल बोर्ड ने बतौर कंसोर्टियम उक्त कंपनी का नाम शामिल कर दिया है. बता दें कि वाशरी का कार्य एचइसी को मिला है, जिसके साथ पूर्व में गुप्ता इंटरप्राइजेज व एक अन्य कंपनी बतौर कंसोर्टियम जुड़ी थी, परंतु गुप्ता इंटरप्राइजेज के बैंकरप्ट होने के पश्चात अब चेन्नई राजा को बतौर कंसोर्टियम शामिल किया गया है. मीटिंग में कोयला मंत्रालय के प्रोजेक्ट एडवाइजर आनंदजी प्रसाद, निदेशक तकनीकी (परिचालन) संजय कुमार सिंह, निदेशक तकनीकी (योजना व परियोजना) उद्य ए कावले, निदेशक (कार्मिक) हर्षनाथ मिश्रा समेत अन्य स्वतंत्र निदेशक व संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.